पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह द्वारा चरस, स्मैक व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी वैधानिक कार्रवाई करने हेतु जनपद पुलिस व एसओजी टीम को आदेशित किया गया है। जिस क्रम में दिनांक- 09.05.2020 को पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन परवेज अली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ मोहन चन्द्र पाण्डे व प्रभारी एसओजी हेम चन्द्र तिवारी के नेतृत्व में कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस व एसओजी टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त गोपनीय सूचना पर थरकोट बाजार में विरेन्द्र सिंह को कुल 450 ग्राम चरस तथा 90140/- रूपयों के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 8/20 NDPS Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्त छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर युवाओं को उक्त चरस बेचता था, जिससे युवाओं की जिन्दगी बर्बाद हो रही थी। अभियुक्त से नशे के सौदागरों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी की जा रही है ।
नाम/पता अभियुक्त
विरेन्द्र सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी थरकोट जिला पिथौरागढ़ उम्र 48 वर्ष ।
बरामद माल का विवरण:- 450 ग्राम अवैध चरस व 90140/-रूपये।
पुलिस टीम में उ0नि0 शंकर सिंह रावत- प्रभारी चौकी ऐचोली, प्रभारी एस0ओ0जी0 उ0नि0 हेम चन्द्र तिवारी, का0 राजेन्द्र शाह –कोतवाली पिथौरागढ़, हे0का0 अशोक सिंह बुदियाल- एसओजी, हे0 का0 भुपेन्द्र -एसओजी, का0 सतेन्द्र सुयाल-एसओजी, का0 गोविन्द सिंह- एसओजी शामिल रहे।