पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ पुलिस ने अवैध शराब के साथ 02 लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, महेश चन्द्र जोशी, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन/ डीडीहाट परवेज अली एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला, नेरन्द्र पंत के पर्यवेक्षण में होटल/ ढाबों की आड़ में अवैध रुप से लोगों को शराब पिलाने/ अवैध शराब की बिक्री/ तस्करी करने वालों तथा शराब पीकर वाहन चलाने/ शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत दिनांक- 23.04.2023 को थानाध्यक्ष नाचनी चन्दन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा छापेमारी के दौरान नाचनी बाजार में हरीश सिंह कोरंगा पुत्र गोपाल सिंह कोरंगा निवासी घटघोरगाड़ी थाना नाचनी पिथौरागढ़ को कुल 07 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना नाचनी में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

इसी क्रम में उ0नि0 बसन्त पन्त के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान हिलजात्रा ग्राउण्ड कुमौड़ के पास ढाबा संचालक आशीष कुमार पुत्र होशियार राम निवासी ख्वांकोट, हाल कुमौड़ पिथौरागढ़ को ढाबे में शराब परोसने पर गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

इसी क्रम में थानाध्यक्ष जाजरदेवल मदन सिंह बिष्ट द्वारा चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने पर दो वाहन चालक क्रमशः 1- निर्मल सिंह रावत पुत्र बलराम सिंह निवासी बेरीनाग 2- रोहित कुमार पुत्र जगदीश कुमार निवासी बिण पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर वाहनों को सीज किया गया तथा थानाध्यक्ष गंगोलीहाट मंगल सिंह द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने में वाहन चालक रविन्द्र कुमार पुत्र चन्द्र राम निवासी कोठेरा गंगोलीहाट पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। 

इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान सार्वजनक/ धार्मिक स्थलों/ होटल ढाबों में शराब पीकर हुड़दंग करने वाले कुल 37 लोगों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम के तहत चालान की कार्यवाही की गयी।

To Top