पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने किया प्रदर्शन मांगे पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने की दी चेतावनी

पिथौरागढ़:  सोरघाटी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति ने मानदेय सहित विभिन्न मांगें पूरी न होने पर प्रदर्शन किया। विक्रेताओं ने शासन-प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि हर बार उन्हें झूठा आश्वासन देकर गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने शीघ्र मांग पूरी न होने अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने की चेतावनी दी है।

शुक्रवार को नगर के तिलढुकरी स्थित एक बारात घर में जिला अध्यक्ष मनोज पांडेय के नेतृत्व में सस्ता गल्ला विक्रेता एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से वह पुराने बिलों का भुगतान और मानदेय को लेकर संघर्ष कर रहे हैं।

वर्तमान तक शासन प्रशासन द्वारा सस्ता गल्ला विक्रेताओं को झूठे आश्वासन के उन्हें अब तक कुछ नहीं मिला। इससे सभी विक्रेताओं में आक्रोश व्याप्त है। बाद में उन्होंने बैठक कर आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की।

बैठक में महासचिव कैलाश चंद्र जोशी, मनोज कापड़ी, कैलाश उप्रेती, कैलाश जोशी, ललित महर, कमल टम्टा, केशव दत्त कांडपाल, कैलाश उप्रेती, भागीरथी बिष्ट, दिवान सिंह मेहता सहित दर्जनों विक्रेता मौजूद रहे।

To Top