पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ जिला उद्योग मित्र एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की बैठक में प्राप्त 27 आवेदनों में से 23 आवेदन स्वीकृत

पिथौरागढ़ – शनिवार को जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप की अध्यक्षता में जिला उद्योग मित्र एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की बैठक सम्पन्न हुई। जिला उद्योग मित्र की बैठक में एमएसएमई पॉलिसी 2015 के अंतर्गत 10 प्रतिशत ब्याज उपादान के 30 प्रकरण 100 प्रतिशत विद्युत उपादान के 2 तथा 40 प्रतिशत पूंजी निवेश उपादान के 1 प्रकरणों को समिति के समक्ष रखा गया।

बैठक में 10 प्रतिशत ब्याज उपादान के प्राप्त 30 प्रकरणों में से 9 प्रकरणों को तथा 40 प्रतिशत पूंजी उपादान के प्राप्त एक प्रकरण को जिलाधिकारी द्वारा पुनः जांच कर अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। अन्य सभी प्राप्त प्रकरणों को समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। 

बैठक में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत प्राप्त कुल 27 आवेदनों पर वर्चुवल के माध्यम से साक्षात्कार लिया गया। जिसमें 23 आवेदनों को समिति द्वारा स्वीकृत किया गया। 4 आवेदनों को अस्वीकृत किया गया। 

 जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार  योजनांतर्गत जिले में प्राप्त आवेदन पत्रों हेतु प्रथम साक्षात्कार में चयन समिति द्वारा सभी आवेदकों का वर्चुवल के माध्यम से साक्षात्कार लिया गया। वित्तीय वर्ष 2021-22 में द्वितीय साक्षात्कार हेतु योजनांतर्गत कुल 27 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिनका समिति द्वारा वर्चुवल के माध्यम से साक्षात्कार कर 23 लाभार्थियों के आवेदन स्वीकृत किए गए।

चयन समिति द्वारा कुल 56 लाख  रुपये की धनराशि के  कुल 23 आवेदन स्वीकृत किए गए। साक्षात्कार के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे व्यक्ति जो पूर्व में जनपद से बाहर जाकर अपना रोजगार करते थे,पर इस कोरोना महामारी में लॉकडाउन या अन्य किसी कारण से अपने घर गांव वापस लौट आ गए हैं।ऐसे व्यक्तियों को तथा स्थानीय बेरोजगारों को गांव या उनके क्षेत्र में ही स्वरोजगार से जोड़ना है। 

जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र को निर्देश दिए कि जिले में अधिक से अधिक व्यक्ति इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें इस हेतु इसका ग्रामीण स्तर तक बेहद प्रचार-प्रसार किया जाय। समिति के समक्ष योजनांतर्गत पोल्ट्री फार्म,जनरल स्टोर,रेडीमेट स्टोर,रेडीमेट गारमेंट्स आदि स्वरोजगार से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल,मुख्य कोषाधिकारी डॉ पंकज कुमार शुक्ला, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र कविता भगत,लीड बैंक प्रबंधक अमर सिंह ग्वाल,जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी आरसी आर्य, क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तराखंड ग्रामीण बैंक कृष्ण मोहन शर्मा,निदेशक आर सेटी हरीश चंद्र पुनेठा, प्रधानाचार्य आईटीआई डीसी पंत समेत वर्चुवल के माध्यम से आवेदक आदि उपस्थित रहे।

To Top