पिथौरागढ़

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देश की रक्षा के लिये अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों की स्मृति में श्रृद्धा सुमन व पुष्प चक्र अर्पित कर दी गई भावपूर्ण श्रृद्धान्जलि 

 
पिथौरागढ़ – सोमवार को जनपद पिथौरागढ़ पुलिस एवं स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रुप से उल्का देवी मंदिर के पास स्थित शहीद स्मारक में कारगिल विजय दिवस मनाया गया । जिसमें जिलाधिकारी पिथौरागढ़  आनन्द स्वरुप, पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी  अशोक कुमार जुकरिया, पुलिस उपाधीक्षक राजन सिंह रौतेला, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी पिथौरागढ़ ले0 कर्नल विरेन्द्र प्रसाद भट्ट (सेना मेडल), नगर पालिका अध्यक्ष पिथौरागढ़ राजेन्द्र रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष पिथौरागढ़ दीपिका बोहरा, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन पिथौरागढ़ नरेन्द्र कुमार आर्या, लाईन मेजर कुँवर सिंह आदि द्वारा शहीद स्मारक पर कारगिल युद्ध में देश की रक्षा के लिये अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों की स्मृति में श्रृद्धा सुमन व पुष्प चक्र अर्पित कर भावपूर्ण श्रृद्धान्जलि दी गई तथा पुलिस द्वारा सलामी दी गई।


  इस अवसर पर शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं को जिलाधिकारी पिथौरागढ़ व पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया तथा इस सम्बन्ध में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के सौजन्य से बच्चों के मध्य कराये गये पेन्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया।

To Top