पिथौरागढ़– बुधवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत मुख्य विकास अधिकारी दीपक सैनी के निर्देशानुसार ऋण शिविर में I.D.B.I. बैंक और उत्तराखंड ग्रामीण बैंक सिमलगैर में 15 स्वयं सहायता समूहों को 22.50 लाख रु0 का ऋण सी. सी. एल. के माध्यम से वितरित किया गया।
जिसमें I.D.B.I.बैंक के शाखा प्रबंधक अनिल कुमार ,सहायक लॉन प्रबंधक विनीत सिंह और उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक अमित काला, सहायक शाखा प्रबंधक नमन वर्मा द्वारा महिलाओं को ऋण का सदुप्रयोग करने की विस्तार से जानकारी दी गई, साथ ही बैंक ऋण के फायदे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं फसल बीमा से जुड़ने की अपील की । शिविर में एन.आर.एल.एम. विकासखण्ड विण पिथौरागढ़ टीम से बी.एम.एम.करन, एरिया कोऑर्डिनेटर कमला पांडे बैंक सखियां विनीता, ममता, सुनीता, इंदु, निशा तथा ग्रामोत्थान से अल्का, शीतल व पूजा शिविर में उपस्थित रहे।