पिथौरागढ़

कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए चुराई हुई धनराशि के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार


 पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनाँक- 09.01.2022 को वादी सुन्दर सिंह मर्तोलिया, निवासी- टकाना कॉलोनी पिथौरागढ़ द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई कि दिनाँक- 06.01.2022 की सायं मैं अपने परिवार के साथ विशाल मेगा मार्ट पिथौरागढ़ गया था और 08:40 बजे अपने घर वापस आने पर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था तथा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर के अन्दर लॉकर में से 6500/- रु0 एवं दूसरे कमरे में से 4000/- रु0 व आधार कार्ड तथा बच्ची के पर्स में से रुपये चोरी किये गये थे। 


दाखिला तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा- 380 भा0द0वि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, उक्त चोरी की घटना का त्वरित खुलासा करने तथा अभियुक्त को गिरफ्तार किये जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई, जिसकी विवेचना उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह द्वारा की जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा पतारसी-सुरागरसी करते हुए सीसीटीवी0 कैमरों की मदद से प्रकाश में आये अभियुक्त अजय कोहली पुत्र प्रेम राम, निवासी- चुंगी बिण थाना कोतवाली पिथौरागढ़ उम्र- 21 वर्ष को दिनांक- 16.01.2022 को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से चुराई हुई धनराशि में से 3500/- रु0 बरामद किये गये।अभियुक्त अजय कोहली उपरोक्त से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपना जुर्म स्वीकार कर बताया कि मैं नशे का आदि हूँ तथा मुझसे कोई काम-धाम नहीं होता है। 


दिनांक- 06.01.2022 को मैं शाम के समय टकाना की तरफ नशे की तलाश में गया था तो मुझे एक घर में ताला लगा हुआ दिखा तो मैंने मौका देकखर उस घर का ताला तोड़ लिया था तथा घर के अन्दर घुस कर एक कमरे से 6500/- रु0 व दूसरे कमरे से 4000/- रुपये चोरी कर लिए । जिसमें से मैंने काफी पैंसे नशे का शौक पूरा करने में खर्च कर दिये हैं, अब मेरे पास सिर्फ 3500/- रुपये ही बचे हैं। साहब मुझे नशे की तलब है इसलिए मैं चोरी करने पर मजबूर हो गया था । अभियुक्त के पास से बरामद धनराशि के आधार पर उपरोक्त मुकदमें में धारा- 411 भा0द0वि0 की बढ़ोतरी की गई। अभियुक्त को  न्यायालय में पेश कर अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।  गिरफ्तारी टीम में शामिल उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह, कानि0 सुरेन्द्र धामी, कानि0 छत्तर सिंह मौजूद रहे।

To Top