पिथौरागढ़

नाबालिग को घर से भगाकर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक 15.09.2025 को  कोतवाली पिथौरागढ़ में एक किशोरी की गुमशुदगी के सम्बन्ध में शिकायत प्राप्त हुई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी नाबालिग पुत्री घर से अचानक लापता हो गई जिसका काफी खोजबीन करने पर भी कोई पता नहीं चल पाया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ ललित मोहन जोशी द्वारा अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सस्ता गल्ला विक्रेताओं की मानदेय की मांग को लेकर सीएम धामी के आश्वासन के बाद सस्ता गल्ला विक्रेता ने किया मिष्ठान वितरित

उप-निरीक्षक बबिता टम्टा द्वारा मामले की विवेचना प्रारम्भ की गई तथा सुरागरसी व पतारसी के उपरांत अभियुक्त सुनिल सिंह उर्फ सोनू निवासी गंगोलीहाट को पिथौरागढ़ से गिरफ्तार किया गया, नाबालिग को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि हुई। आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूरी कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

To Top