पिथौरागढ़

नाबालिक को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर बालिका को सकुशल किया बरामद

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार कोतवाली पिथौरागढ़ क्षेत्रान्तर्गत एक महिला ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिक पुत्री घर से कहीं गुम हो गयी है, काफी तलाश करने पर उसका कोई पता नही चल पा रहा है । तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 365 IPC के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

उक्त प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़  लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, CO पिथौरागढ़ महेश चन्द्र जोशी व CO ऑपरेशन परवेज अली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ मोहन चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में गुमशुदा की तलाश हेतु एसओजी व कोतवाली पिथौरागढ़ से पुलिस टीम गठित की गयी।

उक्त मुकदमे में विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि नितेश कुमार नाम का व्यक्ति उक्त बालिका को अपने साथ ले गया है। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए सर्विलांस की मदद से उक्त गुमशुदा को बिहार से बरामद कर लिया गया तथा अभियुक्त नितेश कुमार पुत्र दिनेश महतो निवासी ग्राम जवाहरिपुर थाना लौरिया, जिला बेतिया बिहार को दिनांक 06.03.2023 को बिहार से गिरफ्तार किया गया। पीड़िता के बयानों के आधार पर उक्त मुकदमें में धारा 376 IPC व ¾ पोक्सो अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गयी।

अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष्र प्रस्तुत किया जा रहा है। पुलिस टीम में उ0नि0 दिनेश चन्द्र-चौकी प्रभारी चण्डाक, उ0नि0 हेम तिवारी – प्रभारी एसओजी, उ0नि0 मनोज पाण्डेय- प्रभारी साईबर सैल, उ0नि0 प्रियंका मौनी- विवेचक, का0 कुमदीप सिंह, का0 भूपेन्द्र सिंह- एसओजी, का0 कमल तुलेरा- सर्विलांस, म0 का0 गंगा बिष्ट शामिल रहे।

To Top