पिथौरागढ़

कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस एवं एस0ओ0जी0 टीम ने 24 घण्टे के अन्दर ही चोरी का खुलासा करते हुए चोरी किये गये सामान के साथ 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनाँक- 24.06.2022 को शिकायतकर्ता द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई कि दिनाँक- 13 जून से 22 जून 2022 के बीच उनके आवास से लैपटॉप, लैपटॉप चार्जर, व बैग, 2TB हार्डडिस्क, ब्लूटूथ स्पीकर, कैनन डी.एस.एल.आर. कैमरा, रुकसुक बैग चोरी हो गया है। दाखिला तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा- 380 भा0द0वि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, उक्त चोरी की घटना का त्वरित खुलासा करने तथा अभियुक्त को गिरफ्तार किये जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा गहन पतारसी-सुरागरसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा कायम होने के 24 घण्टे के अन्दर ही उक्त चोरी का खुलासा करते हुए घटना को अंजाम देने वाले 03 अभियुक्त गणों क्रमश: 

1. कमल कुमार पुत्र श्यामू राम, निवासी- ग्राम बिण थाना कोतवाली पिथौरागढ़ जिला पिथौरागढ़ उम्र- 25 वर्ष,

2. भगत सिंह नेपाली पुत्र जय सिंह नेपाली निवासी- ग्राम जैर पालिका- सरकेघाट गाँवपालिका जिला हुमला अंचल कर्नाली नेपाल हाल पता – नियर चुंगी शक्ति के मकान में कासनी पिथौरागढ़ उम्र- 20 वर्ष व 

3. नियम भूमि पुत्र रतन भूमि ग्राम जैर पालिका- सरकेघाट गाँवपालिका जिला हुमला अंचल कर्नाली नेपाल हाल पता – नियर चुंगी शक्ति के मकान में कासनी पिथौरागढ़ उम्र- 19 वर्ष, को बिण चुंगी के पास स्थित एक मकान के कमरे से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी किया हुआ सम्पूर्ण सामान भी बरामद किया गया।

उक्त बरामदा माल के सम्बन्ध में तीनों युवकों से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि यह लैपटॉप और अन्य सामान हम लोगों ने आज से पांच दिन पहले शाम के समय एक मकान के अन्दर दरवाजे के बगल वाली खिड़की का शीशा तोड़कर अन्दर घुसकर चुराया था। अभियुक्तगणों के पास से बरामद माल के आधार पर उपरोक्त मुकदमे में धारा- 411 भा0द0वि0 की बढ़ोतरी की गई। तीनों अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।  

पुलिस टीम में शामिल उ0नि0 प्रकाश चन्द्र पाण्डेय- प्रभारी एस0ओ0जी0, उ0नि0 संतोष तिवारी, उ0नि0 संजय सिंह, का0 मनमोहन भण्डारी- एस0ओ0जी0,  का0 कमल सिंह तुलेरा- सर्विलांस सैल, का0 मदन मोहन, का0 महेन्द्र सिंह, का0 मनीष कुमार, का0 संजीत राणा शामिल रहे।

To Top