पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसारदिनांक- 14.01.2022 को रविन्द्र सिंह पुत्र जमन सिंह, निवासी- मुकतेश्वर, जिला नैनीताल द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में आकर स्वयं के ससुर जी राजेन्द्र सिंह बोरा पुत्र लक्ष्मण सिंह बोरा,जो कि प्रादेशिक सेना में कासनी पिथौरागढ़ में कार्यरत होने तथा सुबह 05.30 बजे से बैरक से गुम होने व फोन को बैरक में ही छोड़ जाने व अब तक कोई सम्पर्क पता न चलने विषयक प्रार्थना पत्र दिया गया।
प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में राजेन्द्र सिंह बोरा की गुमशुदगी दर्ज की गई । पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में, गुमशुदा उपरोक्त की तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में आज दिनांक- 16.01.2022 को कोतवाली पिथौरागढ़ से उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह के नेतृत्व में चीता पुलिस में नियुक्त कानि0 सुरेन्द्र सिंह धामी, कानि0 छत्तर सिंह, पुलिस लाईन से डॉग स्क्वॉड टीम तथा टैरिटोरियल आर्मी की ड्रोन टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए सम्पूर्ण डिफेंस लैण्ड एरिया, ट्रेनिंग एरिया तथा सेरादेवल मन्दिर से सटे हुए घने जंगल में गुमशुदा राजेन्द्र सिंह की तलाश हेतु कॉम्बिंग की गई।
इसके अतिरिक्त यूनिट के सभी द्वारों पर लगे सीसीटीवी0 कैमरों की फुटेज भी चैक की गई परन्तु कोई लाभप्रद सूचना नहीं मिली। टीम द्वारा गुमशुदा उपरोक्त की तलाश करते हुए भड़कटिया द्वार होते हुए आस-पास सभी जगह गुमशुदा की फोटो सभी लोगों को दिखाकर पूछताछ करते हुए कासनी बाजार से एपीएस, जाखनी रोड, टनकपुर तिराहा, रोडवेज बस स्टेशन, होटल/ढाबे आदि पर चैकिंग एवं पूछताछ की गई परन्तु कोई सूचना नहीं मिल पाई। गुमशुदा उपरोक्त के पम्प्लेट सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किये गए। गुमशुदा की तलाश जारी है।