पिथौरागढ़

हत्या के आरोप में 25 वर्षों से फरार ईनामी अपराधी को कोतवाली डीडीहाट पुलिस ने दबोचकर पहुँचाया सलाखों के पीछे

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक 30.04.1998 को वादी उमेद सिंह पुत्र हरी सिंह निवासी आदिचौरा, डीडीहाट द्वारा तहरीर दी थी कि उनके चचेरे भाई तारा सिंह पुत्र श्री मदन सिंह की मोहन सिंह पुत्र श्री प्रताप सिंह निवासी हुनेरा पट्टी आदिचौरा तहसील डीडीहाट जनपद पिथौरागढ़ उम्र 59 वर्ष, द्वारा गोली मारकर हत्या क दी और लाश को फेंक दिया है । इस सम्बन्ध में राजस्व पुलिस क्षेत्र पट्टी आदिचौरा में धारा 302/201 IPC व 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया। 

विवेचना के दौरान अभियुक्त मोहन सिंह उपरोक्त को गिरफ्तार कर दिनांक 30.06.1998 को उसके विरूद्ध आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया था । अभियुक्त को लॉकअप डीडीहाट में न्यायिक अभिरक्षा में रखा गया था परन्तु अभियुक्त लॉकअप डीडीहाट से वर्ष 1998 में ही फरार हो गया था। अभियुक्त मोहन सिंह के फरार होने के पश्चात उसकी चल- अचल सम्पत्ति की कुर्की की गयी थी तथा मा0न्यायालय द्वारा उसे मफरूर/ फरार घोषित किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ द्वारा उक्त अभियुक्त पर 25000/- रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया था। 

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक डीडीहाट महेश चन्द्र जोशी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट हिमांशु पन्त के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार अथक प्रयास किये गये। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए दिनांक 15.06.2023 को अभियुक्त मोहन सिंह उपरोक्त को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह वर्ष 1998 में लॉकअप डीडीहाट से फरार हो गया था और नाम व भेष बदलकर गिरफ्तारी से बचने हेतु दिल्ली, पंचाब, हरियाणा, ऋषिकेश आदि जगहों पर रहा और होटल/ ढाबों व अन्य जगहों पर काम किया । घर में पूजा पाछ होने के कारण कुछ ही दिन पूर्व घर आया था । अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। 

फरार/ ईनामी गिरफ्तार अभियुक्त मोहन सिंह पुत्र प्रताप सिंह उम्र 59 वर्ष निवासी ग्राम हुनेरा पट्टी आदिचौरा थाना व तहसील डीडीहाट जनपद पिथौरागढ़। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक डीडीहाट हिमांशु पन्त,हे0 का0 जगमल सिंह,हे0 का0 प्रदीप गिरी,का0 राजेन्द्र कुमार,हो0गा0 कुन्दन राम,हो0गा0 दीपक जोशी,पीआरडी चन्द्र सिंह शामिल रहे।

To Top