पिथौरागढ़

11 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ कोतवाली धारचूला पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार, अवैध शराब, चरस, स्मैक तस्करी पर कड़ी नकेल कसने के लिए जनपद पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग की जा रही है। इसी कड़ी में, सीओ धारचूला संजय पाण्डे के पर्यवेक्षण में एसएचओ कोतवाली धारचुला विजेन्द्र शाह के नेतृत्व में अपर उ0नि0 विशन सिंह, का0 भावेश तिवारी, का0 भावेश तिवारी, हो0गा0 देवेन्द्र सिंह, हो0गा0 संजय सिंह द्वारा आर्मी तिराहे धारचुला के पास चेकिंग के दौरान एक वाहन को रोका और वाहन चैक किया गया।

वाहन में से 03 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (12 बोतल, 24 हॉफ, 48 क्वाटर), 8 पेटी अवैध बियर के साथ अभियुक्त शिवा सिंह ततवाल पुत्र अमर सिंह ततवाल निवासी सिर्खा पांगला हाल निवासी मल्ली बाजार धारचूला को गिरफ्तार किया गया और तस्करी में लिप्त क्रेटा कार भी सीज की गई। अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कोतवाली धारचुला में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

To Top