पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन किया सीज

पिथौरागढ़– पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने व इस दौरान जनपद क्षेत्रान्तर्गत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने व अवैध मादक पदार्थो की बिक्री तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों व एस0ओ0जी0 को निर्देशित किया गया है। 


 दिनाँक- 08.01.2022 को क्षेत्राधिकारी- ऑपरेशन, पिथौरागढ़ सुमित पाण्डे के नेतृत्व में एस0ओ0जी0, कोतवाली पिथौरागढ़, आबकारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह बिष्ट एवं तहसीलदार पंकज चंदोला की संयुक्त टीम द्वारा रात्रि में अवैध मादक पदार्थ बरामदगी व तस्करी की रोकथाम के दौरान रोडवेज तिराहा, मल्ल पैलेस टनकपुर रोड पिथौरागढ़ के पास स्थित विदेशी शराब की दुकान के पास से 04 अभियुक्तों को वाहन अल्टो-800 कार संख्या- UK05B-9341 में 20 पेटी (960 पव्वे) अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा- 60/72 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन उपरोक्त को भी सीज किया गया।


 इसके अतिरिक्त शराब की दुकान के संचालक द्वारा कोविड के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी आदेश-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए रात्रि 10:00 बजे के बाद भी दुकान खोलकर अवैध रुप से शराब की सप्लाई करने पर उसे नोटिस जारी करते हुए शराब की दुकान को सीज किये जाने की कार्यवाही की जा रही है तथा उक्त शराब की दुकान मनीषा पंत पत्नी कुमुद कुमार पंत, निवासी- ग्राम बना तहसील बेरीनाग जिला पिथौरागढ़ के नाम पर रजिस्टर्ड है जिसके विरुद्ध भी आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी टीम में शामिल  सुमित पाण्डे- क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, पिथौरागढ़, उ0नि0 प्रकाश पाण्डे- प्रभारी एस0ओ0जी0, उ0नि0 जावेद हसन  एस0ओ0जी0, उ0नि0 प्रदीप यादव- कोत0 पिथौरागढ़, कानि0 मनमोहन भण्डारी- एस0ओ0जी0, कानि0 बलवन्त वल्दिया- एस0ओ0जी0, महेन्द्र सिंह बिष्ट- आबकारी निरीक्षक, पंकज चन्दोला- तहसीलदार पिथौरागढ़ मौजूद रहे।

To Top