पिथौरागढ़

दीपावली की खरीददारी करने आयी युवती का खोया पर्स व मोबाइल बरामद कर थाना जाजरदेवल पुलिस ने निभाया मानवता का फर्ज

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा दैनिक कर्तव्यों के साथ-साथ आम जनमानस की सहायता हेतु अन्य मानवीय कार्यों में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया जा रहा है। जिस क्रम में दिनांक 09.11.2023 को सातसिलिंग निवासी एक युवती द्वारा थाना जाजरदेवल में आकर सूचना दी कि वह दीपावली का सामान लेने बाजार जा रही थी, परन्तु उसका पर्स कहीं खो गया जिसमें 02 मोबाइल फोन व 15000/-रूपये थे। 

थाना जाजरदेवल से अपर उ0नि0 सुरेश सिंह ढेक, हे0 का0 नैन सिंह, हे0 का0 आनन्द कुमार, म0 का0 अंकिता गनकोटिया द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मोबाइल के लोकेशन के जरिये उक्त पर्स को बरामद कर सकुशल उक्त युवती के सुपुर्द किया गया। पैसे व मोबाइल वापस पाकर उक्त युवती के चेहरे की मुस्कान लौट आई। युवती द्वारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंशा करते हुए आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट के नाम पर निवेशकों से करोड़ों रुपयों की ठगी करने वाले 11 अभियुक्तों की अवैध धन से अर्जित 6,12,65,775/- रु0 की सम्पत्ति को पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत किया जा रहा जब्त
To Top