पिथौरागढ़

मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए कल 16 सितम्बर को जनपद पिथौरागढ़ के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा अवकाश डीएम ने जारी किया आदेश

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 15.09.2022 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद पिथौरागढ़ सहित उत्तराखण्ड के कुछ अन्य जनपदों में दिनांक 16.09.2022 को कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है।

मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी चेतावनी के क्रम में दिनांक 16.09.2022 को जनपद पिथौरागढ़ के समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 01 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने एक दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश किया पारित तथा समस्त शिक्षकगण एवं कर्मचारी अपने-अपने कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  राजस्व क्षेत्र पट्टी इग्यारह देवी के ग्राम बेड़ा में हुई हत्या के प्रकरण में फरार चल रहे एक और मुख्य आरोपी को पिथौरागढ़ पुलिस ने बनबसा क्षेत्र से किया गिरफ्तार
To Top