पिथौरागढ़ – मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना टास्क फोर्स द्वारा जिला सभागार में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन करने वालों का साक्षात्कार लिया गया, यह साक्षात्कार वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंतर्गत तीसरे चरण का साक्षात्कार था। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत तीसरे चरण के साक्षात्कार में कुल 64 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से टास्क फोर्स द्वारा 52 आवेदन स्वीकृत किए गए, एक आवेदन विभिन्न कारणों से अस्वीकृत किया गया तथा 11 आवेदनकर्ता साक्षात्कार में अनुपस्थित रहे। स्वीकृत 52 आवेदनों के सापेक्ष कुल 1 करोड़ 67 लाख 25 हजार के ऋण की स्वीकृति टास्क फोर्स द्वारा दी गयी।
टास्क फोर्स द्वारा बकरी पालन, पोल्ट्री, जनरल स्टोर, सीएससी सेंटर, रेस्टोरेंट्स आदि व्यवसाय स्थापना के लिए ऋण की स्वीकृति प्रदान की गई, बता दें कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना टास्क फोर्स द्वारा जनपद में अभी तक हुए साक्षात्कार कार्यक्रमों के अंतर्गत 156 आवेदनो को ऋण हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है, जिनमें से बैंकों द्वारा 37 आवेदनकर्ता को ऋण प्रदान कर दिया गया है।