पिथौरागढ़: मुख्यमंत्री घोषणाओं के संबंध में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा जिला सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री घोषणाओं से संबंधित वर्तमान तक जो भी कार्य लंबित हैं, उनको त्वरित गति के साथ पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा लोनिवि अधिशासी अभियंता, आस्कोट को कड़े निर्देश देते हुए कहा गया कि बलुवाकोट-पययापौड़ी मोटर मार्ग का शेष कार्य एक माह के अंदर पूरा करें साथ ही मार्ग कटिंग के उपरांत मलवे का निस्तारण उचित स्थान पर करें ताकि किसी भी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो।
सिमल से नाग मोटर मार्ग का कार्य तथा बरम कनार मोटर मार्ग का कार्य अतिशीघ्र निपटाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त डीएम द्वारा लोक निर्माण विभाग एवं वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि रोड कटिंग के दौरान हुए वृक्षों की क्षति को दूर करने के लिए वृक्षारोपण का कार्य भी किया जाए ताकि पर्यावरण अनुकूलता बनी रहे। बैठक में ब्लाक प्रमुख धारचूला धन सिंह धामी, डीएफओ कोकोरोसे, अपर जिलाधिकारी एफआर चौहान, लोनिवि अधीक्षण अभियंता एबी कांडपाल व अधिशासी अभियंता शंकर सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भगवत प्रसाद पांडे तथा सपन कुमार आदि उपस्थित रहे।