उत्तराखंड: प्रदेश ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष भास्कर सम्मल के आव्हान पर बुधवार को पिथौरागढ़ जिले के सभी विकास खण्डों में ग्राम प्रधानों द्वारा धरना प्रदर्शन कर तालाबन्दी की गई।प्रधानों ने कहा केंद्र सरकार द्वारा NMMS, राज्य,केंद्रीय वित्त, प्रधानमंत्री आवास में आ रही समस्याओं के विरोध में प्रधानों द्वारा विकास खण्डों में तालाबंदी कर अपना विरोध दर्ज किया समस्त ब्लाकों से सरकार को NMMS सिस्टम को समाप्त करने की माँग को लेकर सरकार को ज्ञापन भेजा गया।
जिसमें विकास खण्ड मूनाकोट मे प्रदेश महामंत्री कुण्डल महर और प्रदेश प्रवक्ता हरीश चंद्र जोशी, जिला महामंत्री नवीन काँपड़ी के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने तालाबन्दी की गयी। विकास खण्ड विण मे जिला उपाध्यक्ष किशन धामी और जिला सलाहकार महिपाल वल्दिया के नेतृत्व में प्रदर्शन कर तालाबन्दी की गई ,कनालीछीना विकास खण्ड मे ब्लॉक अध्यक्ष रविन्द्र कुमार, मुनस्यारी विकास खण्ड मे ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह कुमय्या, डीडीहाट ब्लॉक मे हरीश कन्याल, बेरीनाग विकास खण्ड मे ब्लॉक अध्यक्ष कार्की, गंगोलीहाट विकास खण्ड मे ब्लॉक उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह जरमाल के नेतृत्व मे धरना प्रदर्शन एवं विकास खण्ड तालाबंदी की गई।
प्रदेश महामंत्री कुण्डल महर ने कहा सरकार ग्राम प्रधानों की मांगों पर 5 फरवरी तक अमल नहीं करती तो पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर ग्राम प्रधान सड़को में उतरने का काम करेंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।