पिथौरागढ़

थाना मुनस्यारी पुलिस द्वारा बरामद किया अवैध तरीके से रखा हुआ विस्फोटक पदार्थ, सड़क निर्माण करने वाली कंपनी के विरुद्ध किया मुकदमा पंजीकृत

पिथौरागढ़: पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक 18.11.2022 को थानाध्यक्ष मुनस्यारी मुनव्वर हुसैन के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय झापुली तोमिक मादकोट के कमरे में अवैध रूप से छिपाए गए *विस्फोटक पदार्थ जिलेटिन की 31 छड़, 02 कोडेक्स वायर रंग नीली एवम लाल, 02 इलेक्ट्रॉनिक वायर मय बल्ब, 01 इलेक्ट्रोनिक कनेक्टर आदि बरामद किया गया। उक्त सामान झापूली बोना सड़क निर्माण कंपनी अल्फा पैसिफिक सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, कृतीनगर दिल्ली का होना पाया गया।

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में थाना मुनस्यारी पुलिस द्वारा अल्फा पैसिफिक सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, कृतीनगर दिल्ली के विरूद्ध निर्माण कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने पर थाना मुनस्यारी में धारा 09 विस्फोटक अधिनियम 1884, धारा 04 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 एवम धारा 286 भा0द0वी0 पंजीकृत किया गया।

उपरोक्त संबंध में बम डिस्पोजल स्क्वाड पिथौरागढ़ को भी त्वरित कार्यवाही किए जाने हेतु अवगत कराया गया। अभियोग की विवेचना प्रभारी निरीक्षक जौलजीवी द्वारा संपादित की जाएगी। विवेचना साक्ष्यो के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।बरामदगी टीम में शामिल उप निरीक्षक मुनव्वर हुसैन, कांस्टेबल संजय चौहान चौकी मदकोट, कांस्टेबल विनोद अधिकारी थाना मुनस्यारी* विवेचक* प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जोलजीबी अशोक कुमार शामिल रहे।

To Top