पिथौरागढ़

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री भारत सरकार  जेपी नड्डा ने की सेना के जवानों से भेंट,वाइब्रेंट विलेज के अंतर्गत संचालित कार्यों की जानकारी ली

पिथौरागढ़: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री भारत सरकार  जेपी नड्डा अपने आदि कैलाश ओम पर्वत भ्रमण के तहत आज पूर्वाह्न 11:45 बजे गुंजी हेलीपैड पर पहुंचें,  जहां स्थानीय लोगों द्वारा मा० मंत्री को रंग संस्कृति की पगड़ी पहनाकर पारंपरिक ढंग से उनका स्वागत किया गया, तत्पश्चात मा० मंत्री आर्मी गेस्ट हाउस पहुंचें, जहां उन्होंने सेना, आई.टी.बी.पी तथा  एस.एस.बी के जवानों से मुलाकात कर सीमा क्षेत्र की सुरक्षा हेतु तैनात हथियारों व उपकरणों की जानकारी ली तथा यहां तैनात भारतीय सेना, एसएसबी, आईटीबीपी के वीर जवानों से मुलाकात की। मा० मंत्री  ने जवानों के साथ बातचीत की और दुर्गम परिस्थितियों में भी देश की सीमाओं की रक्षा करने के उनके अदम्य साहस और समर्पण की सराहना की।

उन्होंने कहा कि पूरा देश इन वीर जवानों के त्याग और बलिदान का सम्मान करता है और उनकी कर्तव्यनिष्ठा पर गर्व करता है। जवानों को संबोधित करते हुए मा० मंत्री  ने कहा कि, “आप सभी देश की सुरक्षा के प्रहरी हैं। आपकी वीरता और निष्ठा के कारण ही देशवासी सुरक्षित महसूस करते हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से और पूरे देश की ओर से आपको ऑपरेशन सिंदूर की सफलता हेतु आपको आपकी उत्कृष्ट सेवा के लिए धन्यवाद देता हूं।”

यह भी पढ़ें 👉  सीओ ऑपरेशन ने संभाली फील्ड की कमान, शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं

उन्होंने जवानों को सरकार की ओर से हर संभव सहायता और समर्थन का आश्वासन दिया। मंत्री जी ने जवानों के साथ कुछ समय बिताया तथा जवानों के साथ मिष्ठान खायी गई और उनकी हौसला अफजाई की।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम पिथौरागढ़ ने धारचूला के ग्राम रांथी तोक खोतिला में हसरत कुरैशी के ध्वस्त हुए भवन का स्थलीय निरीक्षण कर दी राहत राशि

इसके बाद जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा जनपद के विभिन्न विभागों से संबंधित वाइब्रेंट विलेज के अंतर्गत गतिमान योजनाओं एवं प्रस्तावित कार्यक्रमों की पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मा० मंत्री को जानकारी दी गई। उन्होंने जनपद के सभी विकासखंडों के अंतर्गत आने वाले वाइब्रेट विलेज की जानकारी दी गई,पर्यटन विभाग द्वारा जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु चलाई जा रही योजनाओं एवं आदि कैलाश ओम पर्वत यात्रा हेतु व्यवस्थाओं की जानकारी मंत्री को दी गई, तथा  स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत प्रस्तावित कार्यों की जानकारी दी गई , पीएमजीएसवाई धारचूला एवं मुनस्यारी द्वारा प्रस्तावित सड़क मार्गों स्थानीय उत्पादों से रोजगार की उपलब्धता, उन्होंने बताया कि आईटीबीपी और क्षेत्रीय पशुपालकों को सहयोग प्रदान करने हेतु एक महत्वपूर्ण पहल राज्य सरकार एवं आईटीबीपी में मध्य शुरू की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  युवती का शारीरिक व मानसिक शोषण कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में थाना जाजरदेवल पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

इस योजना के अर्न्तगत पिथौरागढ़ जिले में आईटीबीपी को ताजा, उच्च गुणवत्ता वाली पोल्ट्री एवं MOH (goat meat or sheep meat) की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। इस योजना में सहकारी समितियां और किसान उत्पादक संगठन आईटीबीपी को खाद्य पदार्थ की आपूर्ति में शामिल है। 

इस दौरान सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री भारत सरकार अजय टम्टा, मा0 मंत्री दुग्ध एवं पशुपालन सौरभ बहुगुणा, जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, उपजिलाधिकारी धारचूला मंजीत सिंह, आर्मी, आईटीबीपी, एस एस बी के अधिकारियों सहित संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

To Top