पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ डीएफओ के द्वारा छापामार कार्यवाही,64 चिरान लकड़ी जब्द

पिथौरागढ़: वन तस्करों पर सख्त कार्रवाई के लिए पिथौरागढ़ डी एफ ओ आशुतोष सिंह ने ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू कर दी है, जिले में अवैध तरीके से लकड़ियों का कारोबार कर रहे लोगो पर नकेल कसने के लिए वन विभाग ने अलग से टीम गठित की गयी है।

बीते दिनो अस्कोट के बाद कल देर शाम जिला मुख्यालय में गुरना के समीप बीतखोली गांव में विभाग द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया। जिसमे एक घर में 64 चिरान नग प्रकास्ट मिला मौके पर किसी प्रकार के वैध कागजात प्राप्त ना होने पर विभाग द्वारा लकड़ी जब्द कर ली गयी।

विभाग द्वारा लगातार हो रही कार्यवाही से तस्करो में भय का माहौल बना हुआ है डी एफ ओ पिथौरागढ़ द्वारा बताया गया कि इस तरह का अभियान लगातार जारी रहेगा, इसके अलावा वन्यजीव तस्करों मे भी विभाग द्वारा नजर रखी जा रही है।

अवैध तरीके से वन सम्पदा को नुकसान पहुंचा रहे लोगो में कतई भी बक्सा नही जाएगा साथ ही जंगलों की निगरानी के लिए सर्विलांस सिस्टम को मजबूत करने और ड्रोन समेत आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने की योजना पर भी काम हो रहा है।

To Top