पिथौरागढ़

नेटवर्क मार्केटिंग, क्रिप्टो करेंसी में पैंसा लगाकर अधिक लाभ देने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले वांछित अभियुक्त को थाना गंगोलीहाट पुलिस ने गौंडा, उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक- 13.12.2022 को रावल गाँव गंगोलीहाट निवासी सतेन्द्र प्रसाद द्वारा थाना गंगोलीहाट में तहरीर दी गई थी कि अभय सिंह नाम के एक व्यक्ति द्वारा दिनांक- 05.07.2022 को उनके मोबाइल नम्बर पर कॉल करके नेटवर्क मार्केटिंग, क्रिप्टो करेंसी के बारे में जानकारी दी गई। जिसके द्वारा बार-बार कॉल करके नेटवर्क मार्केटिंग में पैंसे लगाने व अधिक लाभ देने का लालच दिया गया।

 जिस पर वादी द्वारा अभय सिंह की बातों में आकर शुरुआत में थोड़े-थोड़े पैंसे लगाये गए, जिससे कुछ लाभ मिलने के बाद वादी द्वारा कुल- 3,02,500/- रु0 (तीन लाख दो हजार पाँच सौ रुपये) की धनराशि क्रिप्टो करेंसी के नाम पर गोविन्द शुक्ला पुत्र गोपाल शुक्ला, निवासी- घरवासजोत सिसवरिया थाना मोतीगंज जिला गौंडा, उत्तर प्रदेश तथा मंजू तिवारी के खाते में डाल दिये गए, जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया तथा वादी की समस्त धनराशि ठग ली गई। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना गंगोलीहाट में अभियुक्त अभय सिंह उपरोक्त के विरुद्ध धारा- 420 भादवि0 व 66D IT Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

 पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उ0नि0 हरीश सिंह, चौकी प्रभारी पनार के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा साइबर सैल की मदद से ठोस सुरागरसी- पतारसी करते हुए अभियुक्त के मिलने के सभी सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गई, जिसके फलस्वरुप दिनाँक- 10.01.2023 को अभियुक्त गोविन्द शुक्ला पुत्र गोपाल शुक्ला, निवासी- घरवासजोत सिसवरिया थाना मोतीगंज जिला गौंडा, उत्तर प्रदेश उम्र- 22 वर्ष को पुलिस टीम द्वारा बहराईच रोड गुरुनानक चौराहा गौंडा, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 02 मोबाइल फोन, 03 एटीएम कार्ड, 01 बैंक जमा पर्ची व कुछ नगद धनराशि बरामद हुई, अभियुक्त के बैंक खातों को सीज करने की कार्यवाही की जा रही है तथा अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। गिरफ्तारी टीम में शामिल उ0नि0 हरीश सिंह, चौकी प्रभारी पनार, हेड का0 नरेन्द्र राणा, साइबर टीम में उ0नि0 मनोज पाण्डे- प्रभारी साइबर सैल, हेड का0 हेम चन्द्र सिंह, का0 मनोज कुमार, का0 विपिन ओली शामिल रहे।

To Top