पिथौरागढ़: आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु जिले की चारो विधानसभाओं 42-धारचूला- को 324, 43 डीडीहाट 426,44-पिथौरागढ 445 एवं-45 गंगोलीहाट457 ईवीएम,बीवीपैट,सीयू,बीयू का प्रथम रेन्डमाइजेशन बृहस्पतिवार को विभिन्न राजनीतिक दलों की मौजूदगी मे विधानसभा वार जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी रीना जोशी की मौजूदगी में करते हुए विधान सभावार आवंटन किए गए,साथ ही ईबीएम,बीवीपैट को भी रिजर्व मैं रखा गया है ताकि कहीं भी जरूरत पड़ने पर संबंधित एआरओ को उपलब्ध कराया जा सके।
प्रथम रेण्डमाईजेशन के दौरान अपर जिलाधिकारी शिव कुमार बरनवाल, मुख्य विकास अधिकारी नरेंद्र कुमार, संयुक्त मस्जिद आशीष कुमार मिश्रा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी गौरव कुमार, नोडल अधिकारी ईबीएम गौरव, ईओ नगर पालिका, राजदेव जायसी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मोहमद सरीफ के अलाव राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।