पिथौरागढ़

फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट पिथौरागढ़ ने त्वरित कार्यवाही कर, ठेकेदार से मजदूरों को उनकी मेहनत का पैंसा दिलाया वापस

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, परवेज अली के नेतृत्व में साइबर सैल, फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट व जनपद के सभी थाना प्रभारियों द्वारा साइबर फ्रॉड तथा अन्य आर्थिक धोखाधड़ी से सम्बन्धित मामलों में जागरूकता के साथ- साथ प्राप्त शिकायतों में त्वरित कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में शिकायतकर्ता/ मजदूर जयभान उर्फ इन्द्र सिंह व उसके साथी मजदूरों द्वारा पुलिस कार्यालय में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि, ग्राम डुंगरा निवासी एक ठेकेदार द्वारा उनके व अन्य साथियों की मजदूरी का कुल- 52,150/- रु0 उनको नहीं दिया गया है तथा पैंसे मांगने पर मारने की धमकी दी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, उ0नि0 मनोज पाण्डेय, प्रभारी साइबर सैल के नेतृत्व में फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट द्वारा उक्त प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए ठेकेदार से सम्पर्क कर आवश्यक जानकारी लेते हुए आज दिनांक- 29.04.2023 को सभी मजदूरों को उनकी मेहनत के पैंसे, (कुल- 52,150/- रुपये) उन्हें वापस दिलाये गए। शिकायतकर्ताओं द्वारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्ति किया गया। पुलिस टीम में उ0नि0 मनोज पाण्डेय, प्रभारी साइबर सैल/एफ0एफ0यू0, हेड कानि0 अशोक कुमार-  फाइनेंशियल फॉड यूनिट, कानि0 आनन्द सिंह राणा- फाइनेंशियल फॉड यूनिट शामिल रही।

To Top