पिथौरागढ़ – वीएडीपी,अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी पिथौरागढ़ डा0 आशीष चौहान ने जहां एक ओर वीएडीपी योजना में काफी कम प्रगति होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए माह मार्च तक इसमें प्रगति लाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को समय समय पर विकास खण्ड स्तर पर किये जा रहे विकास कार्यो की भी समीक्षा किये जाने के निर्देश दिये।
कलक्ट्रैट सभागार में उक्त योजनाओ की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये कि बीएडीपी योजनान्तर्गत जो कार्य अवशेष रह गये है उन्हें माह मार्च 2022 तक इन कार्यो को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारयों द्वारा जिलाधिकारी डा0 चैहान को अवगत कराया कि बीएडीपी योजनान्तर्गत भारत-चीन मद के अंतर्गत स्वीकृत कार्य जीआईसी मुनस्यारी का जीणोद्वार कार्य वर्तमान में प्रगति पर है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को उक्त कार्य को माह मार्च 2022 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए व साथ ही कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में अवगत कराया गया कि बीएडीपी योजनान्तर्गत 2021 में कुल 127 कार्य हेतु स्वीकृत प्रदान की गयी थी जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए व जिलाधिकारी द्वारा कार्यों की समीक्षा के दौरान ग्रामीण निर्माण विभाग डीडीहाट के अधिकारी के कार्यों पर अंसतोष व्यक्त करते हुए उन्हें यथाशीघ्र लंबित कार्यों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए व सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत लंबित कार्यों को माह मार्च 2021 तक पूर्ण करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।
बैठक में पीडी डीआरडीए,अधिशासी अभियंता पेयजल निगम आर0एस0धर्मशक्तू, मुख्य उद्यान अधिकारी गजेन्द्र प्रताप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी धारचूला रमेश सिंह बिष्ट, खण्ड विकास अधिकारी कनालीछीना अतुल नैथानी, खण्ड विकास अधिकारी मुनस्यारी भूपेन्द्र सिंह खण्ड विकास अधिकारी मूनाकोट गणेश चन्द्र, सहायक अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग आर0ए0अंसारी, समेत संबंधित विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।