पिथौरागढ़ जनपद में लंबे समय से प्रतीक्षित पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) की स्थापना की दिशा में आज एक महत्वपूर्ण और निर्णायक कदम उठाया गया। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रस्तावित स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर पासपोर्ट सेवा केंद्र शुरू किए जाने की प्रक्रिया को गति दी।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, देहरादून से पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों तजेंद्र सिंह बिष्ट एवं श्री डी.एस. राणा द्वारा केंद्र के लिए प्रस्तावित कमरों का निरीक्षण किया गया। डाक विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर बुनियादी ढांचे, स्थान की उपयुक्तता एवं आवश्यक व्यवस्थाओं का विस्तृत आकलन किया गया।
निरीक्षण उपरांत तैयार की गई संयुक्त निरीक्षण रिपोर्ट केंद्र सरकार के MEA मंत्रालय को भेजी जाएगी। मंत्रालय से स्वीकृति प्राप्त होने के बाद जनपद पिथौरागढ़ में पासपोर्ट सेवा केंद्र की शुरुआत की जाएगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कहा कि पिथौरागढ़ जनपद में पासपोर्ट सेवा केंद्र की मांग लंबे समय से की जा रही थी। आज निरीक्षण के साथ इस दिशा में ठोस प्रगति हुई है। निरीक्षण रिपोर्ट शीघ्र ही अनुमोदन हेतु भेजी जाएगी और जनवरी माह तक POPSK शुरू होने की संभावना है। इसके स्थापित होने से न केवल पिथौरागढ़, बल्कि पड़ोसी जनपद चम्पावत एवं बागेश्वर के नागरिकों को भी बड़ी सुविधा मिलेगी।
नगर महापौर कल्पना देवलाल ने कहा कि पिथौरागढ़ नगर एवं जनपद की जनता को अब पासपोर्ट सेवाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि केंद्र की स्थापना एवं आवश्यक व्यवस्थाओं का कार्य नगर निगम पिथौरागढ़ द्वारा किया जाएगा, जिससे जनसुविधाओं का विस्तार होगा। पासपोर्ट सेवा केंद्र की स्थापना पिथौरागढ़ जनपद के लिए प्रशासनिक, सामाजिक एवं सुविधाजनक दृष्टि से एक बड़ी उपलब्धि साबित होगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, राजेश कुमार बिनवाल, अधीक्षक डाकघर पिथौरागढ़ मंडल, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।