पिथौरागढ़

साइबर सैल पिथौरागढ़ की तत्परता से ठगी का शिकार हुए 02 व्यक्तियों के खाते में उनकी सम्पूर्ण धनराशि, कुल- 02 लाख रुपये कराये गए वापस

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, परवेज अली के नेतृत्व में साइबर सैल, फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट व जनपद के सभी थाना प्रभारियों द्वारा साइबर फ्रॉड तथा अन्य आर्थिक धोखाधड़ी से सम्बन्धित मामलों में जागरूकता के साथ- साथ प्राप्त शिकायतों में त्वरित कार्यवाही की जा रही है।

जिस क्रम में दिनांक- 01.04.2023 को शिकायतकर्ता  बलवीर मेहता, निवासी- लिंक रोड पिथौरागढ़ द्वारा ऑनलाइन ट्रेडिंग करते समय 1,00000/- (एक लाख) रुपये की धोखाधड़ी होने सम्बन्धी शिकायती प्रार्थना पत्र पुलिस कार्यालय पिथौरागढ़ में दिया गया, इसी क्रम में दिनांक- 08.04.2023 को शिकायतकर्ता ललित सिंह पालीवाल, निवासी- भाटकोट पिथौरागढ़ द्वारा यू0पी0आई0 के माध्यम से 1,00000/- (एक लाख) रुपये की धनराशि गलती से किसी अन्य खाते में भेजने सम्बन्धी शिकायती प्रार्थना पत्र पुलिस कार्यालय पिथौरागढ़ में दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: उत्तराखंड शासन ने 50 IAS पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में किया फेरबदल

 पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, उ0नि0 मनोज पाण्डेय, प्रभारी साइबर सैल के नेतृत्व में साइबर सैल द्वारा उक्त प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन विवरण इत्यादि चैक करने के पश्चात आज दिनांक- 11.04.2023 को दोनों शिकायतकर्ताओं के खाते से गई सम्पूर्ण धनराशि कुल- 2,00000/- (दो लाख) रुपये उनके खाते में वापस दिलाये गए। दोनों शिकायतकर्ताओं द्वारा साइबर टीम की तत्परता की प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्ति किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  गंगोलीहाट सिरमोली के ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

यदि कोई भी व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार होता है तो तत्काल हेल्पलाइन नम्बर- 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं तथा नजदीकी थाना व साइबर सैल पिथौरागढ़ को सूचित करें।पुलिस टीम में उ0नि0 मनोज पाण्डेय- प्रभारी साइबर सैल, हेड का0 हेम चन्द्र सिंह, का0 मनोज कुमार, का0 विपिन ओली शामिल रहे।

To Top