पिथौरागढ़

जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा जिला मुख्यालय के नर्सिंग काॅलेज में स्थापित सीपीसी सेंटर का निरीक्षण कर लिया जायजा

पिथौरागढ़– जनपद में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु की जा रही सैम्पलिंग की संख्या कम होने के मद्देनजर सोमवार को अपराह्न में जिलाधिकारी डा. आशीष चैहान द्वारा जिला मुख्यालय के नर्सिंग काॅलेज में स्थापित सीपीसी सेंटर को औचक निरीक्षण किया गया।


 निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा पंजिका रजिस्टर में विभिन्न कर्मचारियों को अनुपस्थित पाये जाने के साथ ही केन्द्र प्रभारी द्वारा पंजिका निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये विभिन्न कर्मचारियों के क्रमांक में प्रश्न चिन्ह लगाने के बावजूद भी संबंधित कार्मिकों द्वारा हस्ताक्षर किये गये। इसके अतिरिक्त बार-बार आदेश देने के बावजूद भी सैंपलिंग बढ़ाये जाने हेतु किसी भी प्रकार की कोई योजना नहीं बनायी गयी। 


जिलाधिकारी द्वारा सीपीसी सेंटर के प्रभारी डा. कुंदन कुमार को चेतावनी देते हुए निर्देश दिये की शीघ्र ही केन्द्र में एक मुवमैंट रजिस्टर पंजिका तैयार करते हुए जो भी कार्मिक सैंपलिंग आदि कार्य हेतु जिस भी क्षेत्र में जांए उसकी समस्त सूचना पंजिका में दर्ज की जाये साथ ही सैंपलिंग बढ़ाये जाने हेतु प्लान तैयार किया जाये। निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में सैंपलिंग हेतु जब मेडिकल टीम जाती है तो कतिपय क्षेत्रों में सैंपलिंग हेतु सहयोग प्राप्त नहीं होता है। 


उक्त संबंध में जिलाधिकारी ने वर्तमान तक जिला प्रशासन को इस संबंध में चिकित्सा विभाग द्वारा अवगत न कराये जाने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की, साथ ही इन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि जिस भी क्षेत्र से सैंपिलंग कार्य में असहयोग की सूचना प्राप्त होती है, तो तत्काल प्रशासन को अवगत कराया जाये ताकि इन स्थानों में राजस्व एवं पुलिस की टीम भेजकर सैंपलिंग करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि सैंपलिंग में जो व्यक्ति सहयोग नहीं करता है, उनके खिलाफ आपदा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।


 मौके पर तहसील पिथौरागढ़ के ग्राम कनारीपाभे में सैंपलिंग सहयोग न मिलने की जानकारी प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने तत्काल उपजिलाधिकारी सदर, पिथौरागढ़ को तत्काल मेडिकल एवं राजस्व टीम को गांव में भेजकर सैंपलिंग कराने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान सीपीसी सेंटर में उपस्थित पंजिका में विभिन्न कर्मचारियों जिसमें धनिराम गंगोला द्वारा 12 से 16 अगस्त तक, दीपक कुमार द्वारा 12 से 15 अगस्त तक व रघुनाथ लोहिया द्वारा 09 से 14 तक उपस्थिति पंजिका में अनुपस्थित रहने के उपरांत प्रभारी द्वारा प्रश्नवाचक लगाने के उपरांत भी अपने हस्ताक्षर किये गये थे जो उचित नहीं पाया गया।


 इसके अतिरिक्त पूजा लोहिया, यक्षा हेरी, दीपक चन्याल, संजीव कुमार अनुपस्थित पाये गये तथा बीपी चन्द्र भट्ट के अलग-अलग हस्ताक्षर उपस्थित पंजिका में मिले उक्त संबंध में जिलाधिकारी द्वारा सीपीसी प्रभारी से स्पष्ट आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।जिलाधिकारी द्वारा नर्सिंग काॅलेज का भी निरीक्षण किया गया इस दौरान काॅलेज की प्रधानाचार्य अनुपस्थित पायी गयी। जिस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा उनका वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान भवन के अंदर स्थापित अग्निशमन यंत्र भी एक्सपाईरी पाये गये। उक्त संबंध में भी जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा नर्सिंग काॅलेज में कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर बच्चों के उपचार हेतु बनाये गये पीडियाट्रिक वार्ड का भी निरीक्षण किया गया जिस हेतु कुल 100 बेड नर्सिंग काॅलेज में स्थापित कराये गये।


 जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि छात्राओं के पठन-पाठन का संचालन प्रभावित न हो इस हेतु कोविड काल समाप्त होने तक उनके पठन-पाठन हेतु शीघ्र ही जिला मुख्यालय के निकट किसी विद्यालय, सरकारी भवन या संस्थान में पठन-पाठन की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये।निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एचसी पंत सीपीसी प्रभारी डा. कुंदन कुमार, डा.ए आरके जोशी, डा. ललित भट्ट आदि उपस्थित रहे।

To Top