पिथौरागढ़

जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों को अनुशासन, समय-प्रबंधन और लक्ष्य निर्धारण का दिया मंत्र

पिथौरागढ़: जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने आज न्यू बीर शेबा पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में पहुँचने पर विद्यालय परिवार और विद्यार्थियों ने जिलाधिकारी का गर्मजोशी से स्वागत किया तथा भेंट प्रस्तुत कर सम्मानित किया।

विद्यालय प्रबंधन ने जिलाधिकारी को संस्थान की शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक उपलब्धियों से अवगत कराया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  धारचूला में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त आवासीय मकानों में घुसा मालवा

अपने प्रेरणादायक संबोधन में जिलाधिकारी श्री आशीष भटगांई ने विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन, समय-प्रबंधन, योजनाबद्ध अध्ययन और निरंतर परिश्रम को सफलता की मूल आधारशिला बताया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को लक्ष्य निर्धारित कर दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ना चाहिए। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, बल्कि निरंतर अभ्यास, आत्मविश्वास और समर्पण से ही व्यक्ति नई ऊँचाइयों को छू सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  होटल/ढाबे में अवैध रुप से शराब पिलाने पर कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

जिलाधिकारी ने कहा कि “शिक्षा केवल अंकों तक सीमित नहीं, बल्कि यह व्यक्ति के संपूर्ण व्यक्तित्व और सोच के निर्माण की प्रक्रिया है।” उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे हर दिन स्वयं को बेहतर बनाने का प्रयास करें, समय का सदुपयोग करें और जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखें। उन्होंने यह भी कहा कि “मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता — यही वह मंत्र है जो हर चुनौती को अवसर में बदल देता है।”

यह भी पढ़ें 👉  15 साल से 18 साल की उम्र के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू

जिलाधिकारी ने विद्यालय प्रबंधन को सफल आयोजन एवं स्नेहपूर्ण आतिथ्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उपस्थित गणमान्यों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

To Top