पिथौरागढ़ – जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा विकास खण्ड कार्यालय विण का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा विकास खंड कार्यालय में खंड विकास अधिकारी कक्ष सहित विभिन्न पटलो का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया। उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी बीएस बिष्ट को उपस्थिति पंजिका के ठीक से रखरखाव करने के निर्देश दिए गए।
वहीं जिलाधिकारी द्वारा माह मई में एक साथ ही कई कर्मचारियों का उपार्जित एवं आकस्मिक अवकाश स्वीकृत किए जाने पर कड़ी नाराजगी प्रकट की गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि एक साथ ही इतने कर्मचारियों का उपार्जित अवकाश स्वीकृत किया जाना उचित नहीं है इससे कार्यालय व जनहित के कार्य प्रभावित होते हैं।
जिलाधिकारी द्वारा लेखाकार महेश चंद्र पंत व सहायक लेखाकार कविता आर्या से 15वें वित्त के अंतर्गत टाइड व अनटाइड फण्ड से हो रहे विकास कार्यों की जानकारी ली गयी तथा उनसे संबंधित भुगतान कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा ब्लॉक प्रमुख के हस्ताक्षर के बिना ही बिलों के भुगतान की कार्रवाई किए जाने पर नाराजगी प्रकट की गई। वहीं कुछ ऐसे कार्य जो डीपीआर में शामिल नहीं थे उन कार्यों को करवाए जाने तथा उनका भुगतान किए जाने पर भी कड़ी नाराजगी प्रकट की गई। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि कार्य नियमानुसार व पारदर्शिता के साथ ही किये जायें। जिलाधिकारी द्वारा सहायक विकास अधिकारी पंचायत हुकुम सिंह कुवार्बी को गत वर्ष के विकास कार्यों की जानकारी नहीं होने पर तथा ततसंबंधी रिकॉर्ड नहीं रखे जाने पर भी कड़ी नाराजगी प्रकट की गयी तथा कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए गये।
जिलाधिकारी द्वारा सहायक समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए गए कि जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत कार्यालय को प्राप्त होने वाले आवेदनों का रिकॉर्ड आवेदन प्राप्ति के दिनांक सहित रखा जाए। इस हेतु पंजिका बनाई जाए। इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रतीक्षा सूची एवं मनरेगा के अंतर्गत होने वाले कार्यों से संबंधित पंजिकाओ एवं डाटा आदि का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा कार्य पारदर्शिता के साथ पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए गये।