पिथौरागढ़: जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया तथा अधिकारियों व कर्मचारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ! औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न कार्यालयों की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया! जिला प्रोबेशन कार्यालय द्वारा उपस्थिति पंजिका का ठीक से रखरखाव नहीं किया गया , जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि उपस्थिति पंजिका प्रतिदिन भरी जाए। उपस्थिति पंजिका में कर्मचारियों के अवकाश अथवा फिल्ड वर्क पर होने का पूर्ण विवरण दर्शाया जाए।
जिलाधिकारी द्वारा जिला बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण कार्यालय एवं जिला पंचायत राज कार्यालय गैलरी में विद्युत की उचित व्यवस्था न होने पर भी कड़ी नाराजगी प्रकट की गई! वही बाल विकास कार्यालय में विद्युत मीटर न लगे होने पर भी कड़ी नाराजगी प्रकट की गई तथा संबंधित अधिकारियों को गैलरी में विद्युत व्यवस्था व विद्युत मीटर आदि का उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए गए! जिलाधिकारी द्वारा डीएसटीओ कार्यालय के समीप सीढ़ियों पर पान पीके धब्बे पाए जाने पर भी कड़ी नाराजगी प्रकट की गई तथा सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गये ! वहीं जिलाधिकारी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान प्रतिबंधित है, इन नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया व करवाया जाए।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी , मुख्य प्रशासनिक अधिकारी विकास भवन मोहन लाल वर्मा आदि उपस्थित थे।