पिथौरागढ़

जिलाधिकारी आशीष चौहान ने जिला कार्यालय सभागार में मासिक समीक्षा बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

  पिथौरागढ़- जिलाधिकारी आशीष चौहान द्वारा शनिवार को जिला कार्यालय सभागार में मासिक समीक्षा स्टाफ बैठक कर जिले में राजस्व , अभियोजन कार्यो, कानून व्यवस्था, विभिन्न न्यायालयों में लंबित वादों, राजस्व प्राप्तियां, राजस्व वसूली, आदि कार्यों की तहसील एवं विभागवार समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। 

 बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखते हुए अपराधों पर नियंत्रण बनाए रखें, उन्होंने कहा कि किसी भी अपराध पर अपराधी को उसके किए की  सजा मिले इस हेतु ठोस साक्ष्य एकत्रित करते हुए मजबूत पैरवी न्यायालय में पेश की जाय। 

विभिन्न न्यायालयों में दर्ज वादों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सभी उप जिला मजिस्ट्रेट तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए अपने-अपने न्यायालय में बैठकर दर्ज वादों का निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में अपराधों पर पूर्ण नियंत्रण रखने हेतु राजस्व एवं नियमित पुलिस संयुक्त रूप से क्षेत्री में भ्रमण करते हुए। आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नजर बनाए रखें। सभी उप जिलाधिकारी अपने क्षेत्रान्तर्गत समय -समय पर क्षेत्रों का भ्रमण करने के साथ ही बैठक कर समीक्षा भी करें।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की अध्यक्षता में स्वजल परियोजना के तत्वाधान में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वितीय चरण की कार्यशाला हुई सम्पन्न


 बैठक में  समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न उपजिलाधिकारी स्तर पर 143 के प्रकरणों को कोई भी उपजिलाधिकारी लंबित न रखें। इसके अतिरिक्त जो भी मजिस्ट्रियल जांच हों उन्हें भी सभी उपजिलाधिकारी समय पर पूरी करें। बैठक में जिलाधिकारी ने  ऑडिट आपत्तितियों व मुख्यमंत्री व मंत्री संदर्भ के मामलों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए । उन्होंने कहा कि किसी भी पटल पर एक सप्ताह से अधिक समय तक आवेदन लम्बित न रहें। जन शिकायतों का समय पर निस्तारण किया जाय।तहसील स्तर पर  सेवा का अधिकार के तहत विभागों द्वारा जो भी आवेदन व सुविधाएं उपलब्ध हों, वह निर्धारित समय पर संबंधित को उपलब्ध कराई जाए। सभी उपजिलाधिकारी प्रत्येक सप्ताह तहसील स्तर पर जारी होने वाले प्रमाण पत्रों की भी समीक्षा करते रहें।  

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर सिंह धामी आज सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ के दौरे में.....

  
 बैठक में जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए कहा कि मांग के अनुरूप अमीनों को जो भी धनराशि वसूली हेतु निर्धारित की गई है, वह शत प्रतिशत उसकी वसूली करें। तथा संबंधित उपजिलाधिकारी समय समय पर वसूली की समीक्षा भी करें। 

यह भी पढ़ें 👉  एसओजी व कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने 5.8 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 बैठक में अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान,संयुक्त मजिस्ट्रेट पिथौरागढ़ नंदन कुमार ,डीडीहाट के एन गोस्वामी,गंगोलीहाट बी एल फोनिया, बेरीनाग अभय प्रताप,पुलिस क्षेत्राधिकारी आर एस रौतेला, खान अधिकारी प्रदीप कुमार,जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार, समेत विभिन्न तहसीलदार, नायब तहसीलदार,जिला कार्यालय के सभी पटलों के प्रभारी आदि उपस्थित रहे।

To Top