पिथौरागढ़

जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने किया जिला कार्यालय परिसर का निरीक्षण  प्रेस ब्रीफिंग में साझा की जनपद के विकास एवं सुशासन की प्राथमिकताएं

जनपद पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने आज जिला कार्यालय परिसर में स्थित समस्त शाखाओं एवं कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालयों की कार्यप्रणाली, अभिलेख संधारण, स्वच्छता व्यवस्था एवं कर्मचारियों की उपस्थिति का विस्तार से अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे जन शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, कार्यालयीन कार्यों में पारदर्शिता तथा समयबद्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्यालय जनता की सेवा का केंद्र है, अतः प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी का दायित्व है कि वह ससमय उपस्थित होकर जनता से जुड़कर उनके कार्यों को प्राथमिकता से संपादित करे।

निरीक्षण उपरांत जिलाधिकारी ने जिला कार्यालय सभागार में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में पत्रकारों से संवाद किया और जनपद के समग्र विकास से जुड़ी अपनी प्राथमिकताओं एवं कार्ययोजना को साझा किया।

*पारदर्शिता, समयबद्धता और जीरो पेंडेंसी — नई कार्यशैली के मूल आधार होंगे : जिलाधिकारी आशीष भटगांई*

यह भी पढ़ें 👉  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने पिथौरागढ़ के धमोड़ क्षेत्रान्तर्गत देवदार प्रजाति के वृक्षों का किया पौधरोपण

जिलाधिकारी श्री भटगांई ने कहा कि पिथौरागढ़ जनपद भौगोलिक, रणनीतिक एवं आर्थिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जिले के चौमुखी विकास के लिए पारदर्शिता, समयबद्धता और जीरो पेंडेंसी उनकी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल रहेंगी। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक प्रभावी एवं जनसुलभ बनाने के लिए सभी अधिकारियों को टीमवर्क और समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यालयों में लंबित मामलों को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाएगा और प्रत्येक अधिकारी से अपेक्षा की जाएगी कि वह अपने कार्यों में पूर्ण जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का परिचय दें।

*रोजगार सृजन, पर्यटन और कृषि पर होगा विशेष फोकस*

जिलाधिकारी ने कहा कि पिथौरागढ़ जनपद में रोजगार सृजन के अनेक अवसर हैं। विशेष रूप से साहसिक पर्यटन (Adventure Tourism), जड़ी-बूटी उत्पादन, सिट्रस (नींबू वर्गीय) फलों की खेती, और कृषि जैसे क्षेत्रों में योजनाबद्ध कार्य कर स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों को सशक्त करने के लिए जिला प्रशासन समन्वित प्रयास करेगा। उन्होंने बताया कि पर्यटन के साथ-साथ स्थानीय उत्पादों के ब्रांडिंग और विपणन पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा, ताकि स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ भारी वर्षा के पूर्वानुमान को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने 9 जुलाई को शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाडी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश किया घोषित

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में जनसुनवाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा तथा फील्ड विज़िट को नियमित किया जाएगा, ताकि समस्याओं का समाधान जमीनी स्तर पर किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग प्रमुख से अपेक्षा की जाएगी कि वह अपने क्षेत्र में सक्रियता दिखाए और जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुने।

*जिलाधिकारी परिचय: पृष्ठभूमि एवं अनुभव*

जिलाधिकारी आशीष भटगांई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) प्रयागराज से इंजीनियरिंग स्नातक हैं। उत्तराखंड प्रशासनिक सेवा से पूर्व वह भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में थे और उत्तराखंड प्रशासनिक सेवा में आने के बाद उन्होंने महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। श्री आशीष भटगांई 2017 बैच के उत्तराखंड काडर के IAS हैं।

यह भी पढ़ें 👉  5 सितंबर से 12 सितंबर तक पिथौरागढ़ स्थित जनरल बीसी जोशी एपीएस स्कूल में जनपद पिथौरागढ़ एवं चंपावत के आवेदकों की अग्निवीर सेना भर्ती रैली का होगा आयोजन

जिलाधिकारी पिथौरागढ़ पदभार ग्रहण करने से पूर्व में जिलाधिकारी बागेश्वर के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे, जहां उन्होंने प्रशासनिक दक्षता एवं विकास कार्यों में नवाचारों के लिए प्रशंसा प्राप्त की। इसके अतिरिक्त वे मुख्य विकास अधिकारी उधम सिंह नगर, रुद्र प्रयाग एवं पौड़ी भी रह चुके हैं और पूर्व में प्रबन्ध निदेशक उत्तराखण्ड मण्डी परिषद रुद्रपुर, निदेशक समाज कल्याण विभाग, निदेशक उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद, कार्यकारी निदेशक चीनी मिल बाजपुर, अपर निदेशक स्मार्ट सिटी उत्तराखण्ड सिविलाइजेशन के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों ने जिलाधिकारी श्री भटगांई को पदभार ग्रहण पर शुभकामनाएं दीं तथा उनसे जनपद के विकास को लेकर विचार-विमर्श किया। जिलाधिकारी ने सभी से जनसहयोग एवं सकारात्मक संवाद के माध्यम से जिले के सर्वांगीण विकास में योगदान देने का आह्वान किया।

To Top