पिथौरागढ़

धारचूला विधायक हरीश धामी का पिथौरागढ़ के कलेक्ट्रेट में आमरण अनशन शुरू

धारचूला विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर धारचूला विधायक हरीश धामी ने आज से पिथौरागढ़ के कलेक्ट्रेट में आमरण अनशन शुरू कर दिया है। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। अपने समर्थकों के साथ आमरण अनशन पर बैठे विधायक हरीश धामी ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नही होंगी तब तक उनका आमरण अनशन लगातार जारी रहेगा।

दरअसल हरीश धामी का आरोप है कि उनके क्षेत्र में पिछले साल और इस साल आयी आपदा में पीड़ितों को सरकार ने कोई राहत नही पहुंचाई। जबकि वे कई बार सरकार से इस मामले में कार्यवाही की मांग कर चुके है। हरीश धामी ने सरकार से आपदा पुनर्वास नीति को 2011 की जनगणना के बजाय 2021 की जनगणना के आधार पर करने की मांग की है। इसके साथ साथ हरीश धामी ने धारचूला क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या को भी प्रमुखता से उठाया है।

यह भी पढ़ें 👉  सिम कार्ड दस्तावेज अपग्रेड कराने के नाम पर लाखों रुपयों की धोखाधड़ी करने वाले दो अभियुक्तों की अचल सम्पत्ति की पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा कोलकाता (प0बंगाल) जाकर की गई कुर्की

विधायक धामी ने सरकार पर धारचूला क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है। 

To Top