पिथौरागढ़

कोविड 19 टीकाकरण से वंचित रह गये दिव्यांग एवं वृद्धजनों के लिए विकासखण्डवार शिविर 17 अगस्त से

पिथौरागढ़– मुख्य चिकित्सा अधिकारी पिथौरागढ़ डॉ एच सी पंत द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद में निवासरत दिव्यांग एवं वृद्धजन जो कि कोविड-19 टीकाकरण से वंचित रह गये हैं, उन्हें विकासखण्डवार कोविड-19 टीका लगवाये जाने हेतु टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया है। विकासखण्ड विण् के अन्तर्गत दिनांक 17 अगस्त, को पी.एच.सी. ईग्यारदेवी में , 18 अगस्त को ए.पी.एच.सी. नाकोट में तथा 19 अगस्त, 2021 को एस.एस.डी. जाख में प्रातः 10ः00 बजे से सांय 4ः00 बजे तक कोरोना-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा। विकासखण्ड कनालीछीना में 17, 18 व 19 अगस्त, 2021 को क्रमशः कनालीछीना, देवलथल व गर्खा में प्रातः 10ः00 बजे से सांय 4ः00 बजे तक कोरोना-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी क्रम में मूनाकोट विकास खण्ड में 17, 18 व 19 अगस्त, 2021 को क्रमशः बडालू, झूलाघाट व मडमानले आदि में प्रातः 10ः00 बजे से सांय 4ः00 बजे तक तथा विकासखण्ड गंगोलीहाट में 17, 18 व 19 अगस्त, 2021 को क्रमशः गंगोलीहाट, गणाई गंगोली व बनकोट आदि में प्रातः 10ः00 बजे से सांय 4ः00 बजे तक कोरोना-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा। दिनांक 17, 18 व 19 अगस्त, 2021 को विकासखण्ड बेरीनाग में क्रमशः बेरीनाग, उपकेन्द्र पुरानाथल व उपकेन्द्र भुवनेश्वन आदि में प्रातः 10ः00 बजे से सांय 4ः00 बजे तक कोरोना-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा। विकासखण्ड मुनस्यारी में दिनांक 17, 18 व 19 अगस्त, 2021 को क्रमशः सी.एस.सी. मुनस्यारी, पी.एच.सी. तेजम व उपकेन्द्र मवानी दवानी में तथा विकासखण्ड धारचूला में दिनांक 17, 18 व 19 अगस्त, 2021 को क्रमशः सी.एच.सी. धारचूला, जी.आई.सी. बरम व राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट आदि में प्रातः 10ः00 बजे से सांय 4ः00 बजे तक कोरोना-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार दिनांक 17 अगस्त, 2021 को नगरपालिका पिथौरागढ़ में प्रातः 10ः00 बजे से सांय 4ः00 बजे तक कोरोना-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा।


अतः उक्तानुसार जनपद के समस्त दिव्यांगजनों, वृद्धजनों एवं उनकी देखभाल करने वाले नागरिकों से अपील है कि वे स्वस्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे इस टीकाकरण शिविर में समयानुसार पहुंच कर अपना कोविड-19 टीकाकरण करायें तथा जनपद के दिव्यांगजनों को कोविड वैक्सीनेशन संबंधी किसी भी जानकारी हेतु कन्ट्रोल रूम दूरभाष संख्या – 059064-297551 पर संपर्क कर सकते हैं।

To Top