पिथौरागढ़

सशस्त्र सीमा बल द्वारा निकाली गयी नशा मुक्ति जागरूकता रैली

पिथौरागढ़ – जनपद पिथौरागढ़ में स्थित 55वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ऐंचौली के कार्यवाहक कमांडेंट रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी के निर्देशानुसार अन्तर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस थीम-फेक्ट्स ऑन ड्रग्स,सेव लाइव के मौके पर सीमा चौकी जौलजीबी और बलुवाकोट के कार्य क्षेत्र में पड़ने वाले सीमावर्ती गाँव जौलजीबी एवं गोघाटी बगड़ में जवानों द्वारा स्थानीय ग्रामीणों के साथ नशे से बचने के लिए नशा मुक्ति संकल्प के रूप में मानव श्रंखला बनाकर जागरूकता रैली निकालकर “हम सब ने ठाना है,नशे को दूर भगाना है” के नारे लगाकर स्थानीय लोगों को नशे के प्रति जागरूक कर नशा एक गंभीर सामाजिक बुराई है,जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है

क्योंकि शराब,तम्बाकू एवं अन्य नशीले पदार्थो के सेवन से व्यक्ति को शारीरिक,मानसिक और आर्थिक हानि पहुँचाने के साथ ही इससे सामाजिक वातावरण भी प्रदूषित होने जैसी बातों पर ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया गया I

इस अवसर पर उपनिरीक्षक रतन सिंह चौहान,सहायक उपनिरीक्षक मनवर सिंह एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश ग्वाल सहित सीमा चौकी के सभी जवान उपस्थित रहे

To Top