पिथौरागढ़

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने न्याय पंचायत स्तर पर सुनी जनसमस्याएं, मौके पर दिए समाधान के निर्देश


पिथौरागढ़: प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी सोच को धरातल पर उतारते हुए गुरुवार को जनपद पिथौरागढ़ में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने प्रतिभाग किया तथा न्याय पंचायत स्तर पर आमजन की समस्याएं सुनते हुए सैकड़ों मामलों के निस्तारण के निर्देश मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को दिए।


कार्यक्रम का आयोजन पिथौरागढ़ स्थित राजकीय इंटर कॉलेज, सातशिलिंग में न्याय पंचायत बीसा बजेड क्षेत्र की समस्याओं को लेकर किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों, महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने प्रतिभाग किया। लोगों ने खुले मंच से अपनी समस्याएं रखते हुए सरकार के इस प्रयास की सराहना की।


जनसुनवाई के दौरान क्षेत्रवासियों ने टूटी हुई सड़कों और नालियों के निर्माण, फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए तारबाड़ लगाने, पेयजल आपूर्ति को नियमित करने, राशन कार्ड, आधार व अन्य सरकारी दस्तावेजों के निर्माण, सिंचाई हेतु चेक डैम निर्माण, खेल मैदान विकसित करने सहित विभिन्न बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं एवं मांगें रखीं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: शासन ने बड़े स्तर पर कई IPS अधिकारियों के तबादले


कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने जनसुनवाई में मौजूद सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से एक-एक समस्या पर विस्तृत जानकारी ली तथा कई मामलों में मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने शेष समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि विकास की योजनाएं अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि दूरस्थ एवं सीमांत क्षेत्रों के गांवों तक विकास की धारा पहुंचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ दिनाँक 04.09.2024 को हिलजात्रा पर्व के दौरान यातायात प्लान।


उन्होंने कहा कि पहले इस प्रकार के जनसुनवाई कार्यक्रम जिला, ब्लॉक अथवा विधानसभा स्तर पर आयोजित किए जाते थे, लेकिन अब न्याय पंचायत स्तर पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने से आम जनता को बड़ी राहत मिली है और समस्याओं के समाधान में भी तेजी आई है।


कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रदेश सरकार हमेशा से विकास की राजनीति करती आई है और जनहित में कार्य करना ही सरकार की प्राथमिकता रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशील रहते हुए जनता को योजनाओं का वास्तविक लाभ पहुंचाया जाए।
कार्यक्रम के दौरान पात्र लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत सहायता राशि के चेक वितरित किए गए। साथ ही महिलाओं को महालक्ष्मी किट प्रदान की गई, जिससे लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त


इस अवसर पर पिथौरागढ़ की मेयर कल्पना देवलाल, राज्यमंत्री गणेश भंडारी, राज्यमंत्री अशोक नबियाल, जिलाधिकारी आशीष भटगांई, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी, उपजिलाधिकारी मनजीत सिंह, प्रभागीय वन अधिकारी आशुतोष सिंह, पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

To Top