पिथौरागढ़

112 पर झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने पर थाना बेरीनाग पुलिस ने एक व्यक्ति का किया 10 हजार का चालान

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार आज दिनांक- 25.03.2023 को एक व्यक्ति द्वारा 112 पर फोन करके बताया गया कि कस्बा बेरीनाग में कुछ लोग एक व्यक्ति को पीटकर बाईक में बैठाकर ले गये हैं। सूचना पर उ0नि0 वि0 रविन्द्र पांगती के नेतृत्व में हाईवे पैट्रोल यूनिट बेरीनाग टीम त्वरित मौके पर पहुँचे। पुलिस टीम द्वारा आस पास के लोगों से जानकारी ली गई तथा कॉलर से भी प्रकरण की पूर्ण जानकारी ली गयी तो लोगों द्वारा उक्त स्थान पर इस प्रकार का कोई भी प्रकरण होना नही बताया गया। फोन करने वाले व्यक्ति तौफीक पुत्र रहीस निवासी वार्ड नम्बर 4 केलाखेड़ा बाजपुर जिला उधमसिंहनगर द्वारा 112 पर झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह किया गया था। 

पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति का पुलिस अधिनियम के तहत 10 हजार रूपये का चालान कर चालानी रिपोर्ट  न्यायालय प्रेषित की गयी। पुलिस द्वारा आम जनमानस की त्वरित सहायता हेतु हेल्पलाइन नम्बर- 112 जारी किया गया है, जिसमें आने वाली प्रत्येक कॉल पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जाती है। सभी जनसामान्य से अपील है कि हेल्प लाइन नम्बरों का गलत उपयोग न करें। फर्जी कॉल करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। ऐसे लोगों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

To Top