पिथौरागढ़

आगामी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस “शौर्य दिवस” के रूप मनाए जाने की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण बैठक

पिथौरागढ़ : आगामी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस “शौर्य दिवस” के रूप मनाए जाने की तैयारियों को लेकर एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की अध्यक्षता में जिला सभागार में आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि कारगिल विजय दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा।  मुख्य कार्यक्रम पिथौरागढ़ स्थित शहीद स्मारक स्थल पर पूर्वाह्न 9.30 बजे से आयोजित किया जाएगा, जहां पर शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएगें। वीर नारियों एवं शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। छात्र- छात्राओं द्वारा समूह गान कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। 

बैठक में जिलाधिकारी ने कारगिल विजय दिवस की तैयारियों को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए।उन्होंने विजय दिवस के उपलक्ष में वरदानी क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाए जाने के निर्देश जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को दिए। वहीं ईओ नगरपालिका परिषद पिथौरागढ़ को शहीद स्मारक स्थल पर रंग-रोगन एवं साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए।

 बैठक में अपर जिलाधिकारी एफआर चौहान, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी वीरेंद्र प्रताप भट्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया आदि उपस्थित थे।

To Top