पिथौरागढ़

अभियुक्तों के कब्जे से कुल 240.9 ग्राम चरस हुई बरामद, तस्करी में प्रयुक्त बाईक भी की सीज

पिथौरागढ़: वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त (ड्रग फ्री) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे “ड्रग फ्री देवभूमि” अभियान को सार्थक करने के प्रयास में जुटी है पिथौरागढ़ पुलिस।

लगातार बढ़ रही नशे की प्रवृति पर अंकुश लगाने हेतु एस0पी0 पिथौरागढ़, रेखा यादव ने जनपद पुलिस को जनपदीय सीमाओं एवं भारत- नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। 

घटना का संक्षिप्त विवरण- सी0ओ0 पिथौरागढ़, परवेज अली के पर्यवेक्षण में विगत दिवस एसएचओ कोतवाली पिथौरागढ़ ललित मोहन के नेतृत्व में टीम द्वारा बढ़ावे रोड पर हुड़दंग करने वालों पर नकेल कसने के लिये चैकिंग अभियान चलाया गया था। इस दौरान बड़ावे की तरफ से तेजी से आ रही एक मोटर साईकिल में दो युवक सवार होकर आ रहे थे जो पुलिस को देखकर मोटर साईकिल मोड़ने लगे पुलिस ने उनको रोककर चैक किया। जिनसे 240.9 ग्राम चरस बरामद हुई। अभियुक्तों से बरामद चरस के बारे में पूछताछ कर चरस तस्करी में लिप्त अन्य लोगों के बारे में जानकारी ली जा रही है।

विधिक कार्यवाही पुलिस टीम द्वारा दोनों अभियुक्तों क्रमशः शुभम सिंह महर व पवन मल्ल को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 8/20/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। तस्करी में प्रयुक्त मोटर साईकिल को भी सीज किया गया। अभियुक्तों को  न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उ0नि0 मदन सिंह बिष्ट, उ0नि0 बसन्त पन्त, हे0 का0 हरिओम शर्मा, का0 गोविन्द सिंह शामिल रहे।

To Top