पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, क्षेत्राधिकारी धारचूला एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत किसी भी प्रकार की अप्रिय घटनाओं को रोकने व सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से शराब पीकर वाहन चलाने, नाबालिग द्वारा वाहन चलाने व शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
जिस क्रम में दिनांक- 27.10.2022 को क्रमश: कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा वाहन चालक राजेश उपाध्याय पुत्र उमेश चन्द्र उपाध्याय, निवासी टीचर्स कॉलोनी जी0आई0सी0 पिथौरागढ़ को एवं थाना बेरीनाग पुलिस द्वारा वाहन चालक भगवान सिंह पुत्र जीत सिंह, निवासी- ग्राम उडियारी थाना बेरीनाग जिला पिथौरागढ़ को शराब के नशे में वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर दोनों वाहनों को सीज किया गया।
इसी क्रम में थाना बेरीनाग पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान नाबालिग द्वारा वाहन चलाते हुए पाये जाने पर एक वाहन सीज किया गया। इसके अतिरिक्त शराब पीकर आपस में लड़ाई-झगड़ा कर शान्ति व्यवस्था भंग करने पर क्रमश: कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा तीन व्यक्तियों
1. देवराज सिंह पुत्र गोविन्द सिंह, निवासी- बकसिल थाना कोतवाली पिथौरागढ़ जिला पिथौरागढ़ उम्र- 39 वर्ष,
2. राजेन्द्र सिंह पुत्र गंगा सिंह, निवासी- जजुराली थाना कोतवाली पिथौरागढ़ जिला पिथौरागढ़ उम्र- 46 वर्ष,
3. श्याम सिंह पुत्र नैन सिंह, निवासी- उपरोक्त उम्र- 32 वर्ष,
थाना गंगोलीहाट पुलिस द्वारा एक व्यक्ति प्रेम प्रकाश पुत्र किला राम, निवासी- चतुरापानी थाना गंगोलीहाट जिला पिथौरागढ़ उम्र- 40 वर्ष, को धारा- 151 CRPC के तहत गिरफ्तार किया गया।