पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ में 63 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी ऑनलाइन परीक्षा


पिथौरागढ़ – उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा आयोजित सहायक समीक्षा अधिकारी लेखा, सहायक लेखाकार की भर्ती परीक्षा मंगलवार को पिथौरागढ़ में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई है। दिनांक 12 सितम्बर से 14 सितम्बर तक इन पदों पद पर  CBT बेस्ड  परीक्षा संपन्न हुई। पिथौरागढ़ में परीक्षा केन्द्र ‘नेक्स्ट जेन आई टी सोल्यूशन’ में संपन्न हुई। परीक्षा 3 दिनों में कुल 6 पालियों में 427 अभ्यर्थियों  में से कुल 270 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा दी। परीक्षा के प्रति परीक्षार्थियों में काफी उत्साह देखा गया।

पिथौरागढ़ सहित आसपास के जनपदों से भी बड़ी संख्या परीक्षार्थियों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।   परीक्षा के लिये नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी  फिंचा राम चौहान  ने शांतिपूर्णढंग परीक्षा संपन्न होने पर खुशी व्यक्त की। परीक्षा के दौरान ऑनलाइन परीक्षा विधिवत् संपन्न कराने के लिये प्रेक्षक उमेश द्विवेदी, सैक्टर मजिस्ट्रेट पंकज चंदोला अधीनस्थ  चयन आयोग की ओर से अधिकारी  सतीश चंद्र उप्रेती , नेक्स्ट जेन फ़ैकल्टी परीक्षा केन्द्र में प्रत्येक दिन दोनों पाली में उपस्थित रहे।   सीमांत जिले पिथौरागढ़ में ऑनलाइन परीक्षाओं के आयोजित होने से स्थानीय लोगों व युवाओं में उत्साह है, वही सीमांत वासियों द्वारा खुशी व्यक्त की।

To Top