पिथौरागढ़

21 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, तस्करी में लिप्त वाहन किया सीज

पिथौरागढ़: पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी पर कड़ा प्रहार करते हुए 21 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक  रेखा यादव के निर्देशों के तहत की गई, जिनके आदेश पर जनपद पुलिस द्वारा अवैध शराब, चरस, स्मैक तस्करी पर सख्त नकेल कसने के लिए निरंतर सघन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं।

सीओ पिथौरागढ़ गोविन्द बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण में और एसएचओ कोतवाली पिथौरागढ़ ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने देर रात तक जाखनी तिराहे के पास विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वाहन चालक ने पुलिस को देखकर अपनी कार तेज़ी से भगा दी। पुलिस टीम ने बिना देर किए वाहन का पीछा किया और कुछ दूरी पर वाहन को रोक लिया।

गहन तलाशी के दौरान पुलिस को वाहन में 21 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मिली। इस मामले में आरोपी सूरज उर्फ सतीश चन्द्र जोशी पुत्र पूरन चन्द्र जोशी, निवासी ग्राम फगाले पो0 थरकोट, पिथौरागढ़ को गिरफ्तार किया गया। तस्करी में शामिल वाहन, एक अल्टो कार, को भी पुलिस ने सीज कर दिया।

आरोपी के खिलाफ कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। बरामदा शराब की कीमत लगभग 2 लाख रूपये आंकी गयी ।

पुलिस टीम में शामिल अपर उ0नि0 भुवन राम आर्या,  का0 हेमन्त पटवाल,  होमगार्ड विनोद, होमगार्ड राजू यादव शामिल रहे। पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा किए गए इस सफल अभियान से यह साबित होता है कि जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाइयाँ लगातार तेज़ और प्रभावी हो रही हैं।

To Top