पिथौरागढ़

सीमान्त जनपद के तहसील मुनस्यारी में 136 लाभार्थी अल्ट्रासाउंड से हुए लाभान्वित

मुनस्यारी:  रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुनस्यारी में अल्ट्रासाउंड जांच कर विकासखंड मुनस्यारी के दुरुस्त क्षेत्रों से पहुँचे 136 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ कृष्ण सिंह फर्स्वाण के देखरेख में महादेव अल्ट्रासाउंड टीम के द्वारा 68 गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क तथा 68 सामान्य मरीजों से 570 रुपये सरकारी शुल्क के साथ अल्ट्रासाउंड जांच किया गया।

महादेव अल्ट्रासाउंड जांच टीम के रेडियोलाजिस्ट डां शैलेन्द्र कुमार के द्वारा मरीजों की जांच की गयी टीम के पवन शर्मा के द्वारा अल्ट्रासाउंड जांच हेतु आवश्यक औपचारिकताओं को पूर्ण करने में मेडिकल टीम का मार्गदर्शन किया। एलएमओ डां शैलजा के द्वारा गर्भवती एवं सामान्य मरीजों के अल्ट्रासाउंड जांच रिपोर्ट पर लाभार्थियों की काउन्सलिंग कर उचित परामर्श दिया। अल्ट्रासाउंड जांच शिविर को संपन्न करने में मेडिकल टीम से स्टाफ नर्स  दीपिका बिष्ट, वार्डवाय मनोज मर्तोलिया तनुजा कोरंगा सहित उपकेन्द्र मुनस्यारी,दुम्मर चौंना क्षेत्र की आशाओं ने योगदान दिया।

To Top