पिथौरागढ़

12 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्राम प्रधानों ने ब्लाकों में तालाबंदी कर दिया धरना जोरदार नारेबाजी कर जताया विरोध

जनपद पिथौरागढ़ में शुक्रवार को ग्राम प्रधानों ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर विण और मूनाकोट ब्लॉक में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रधानों ने कहा सरकार उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है

प्रधानों ने ग्राम पंचायतों से CSC के लिए 2500 रुपये प्रतिमाह दिए जाने पर आपत्ति जताई । इसके अलावा 15 वें वित्त में की जा रही भारी कटौती पर रोक लगाने, संविधान के 73वें संशोधन के प्रावधानों को लागू करते हुए 29 विषयों को शीघ्र ग्राम पंचायतों को सौंपे जाने को कहा है।

उन्होंने ग्राम प्रधानों का मानदेय ढाई हजार रुपये से बढ़ाकर दस हजार किए जाने व पांच हजार रुपये मासिक पेंशन दिए जाने, मनरेगा के तहत तय किए गए कार्य दिवस को 100 दिन से बढ़ाकर 200 दिन करने, विश्वव्यापी  महामारी में प्रधानों के विकास कार्य रुक गए प्रधानों ने कहा महामारी को देखते हुए प्रधानों का कार्यकाल शून्य कर 2 साल कार्यकाल बढ़ाये जाने की माँग की प्रधानों ने सरकार पर आरोप लगाया सरकार उनकी मांगों को लगातार अनदेखा कर रही है

ग्राम प्रधानों ने कहा सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो इसका खामियाजा सरकार को आने वाले चुनाव में देखने को मिलेगा।

To Top