पिथौरागढ़

6 लाख रुपये से अधिक की ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में 01 महिला अभियुक्ता को पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक- 02.07.2023 को वादी मयंक सामन्त निवासी टकाना द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध वादी से कुल- 6,64,663/- रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी होने के सम्बन्ध में कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 420 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसकी विवेचना व0उ0नि0  मदन सिंह बिष्ट द्वारा सम्पादित की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, नरेन्द्र पंत के पर्यवेक्षण में उक्त मामले में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उ0नि0 शंकर सिंह रावत के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा साइबर सैल की मदद से गहन सुरागरसी- पतारसी करते हुए विवेचना के दौरान प्रकाश में आयी एक महिला अभियुक्ता लक्षमी बांसफोर पत्नी नरेश बांसफोर निवासी पार्क स्ट्रीट ईशापुर पश्चिम बंगाल, को पश्चिम बंगाल में धारा- 41(क) सीआरपीसी का नोटिस तामील कराया गया।

अभियुक्ता को समय से न्यायालय एवं पुलिस के समक्ष प्रस्तुत होने की सख्त हिदायत दी गई। पुलिस टीम में शामिल उ0नि0 शंकर सिंह रावत- चौकी प्रभारी ऐंचली, का0 सतेन्द्र सुयाल- एस0ओ0जी0, साइबर टीम उ0नि0 मनोज पाण्डेय- प्रभारी साइबर सैल मय टीम शामिल रहे।

To Top