पिथौरागढ़

*सेना भर्ती में मेडिकल पास कर चुके अभ्यथियों का लिखित परीक्षा के लिए नया प्रवेश पत्र होगा जारी*

पिथौरागढ़ – निदेशक थल सेना भर्ती पिथौरागढ़ भाष्कर तोमन ने अवगत कराया कि थल सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ के अधीन विगत दिनांक 15 फरवरी से 22 फरवरी, 2021 तक सीमा छावनी रानीखेत में जनपद पिथौरागढ़ एवं चंपावत जिलों की जो सेना भर्ती हुई थी, उसमें जो भी अभ्यर्थी चिकित्सा परीक्षा में सफल हुए हैं, उनकों लिखित परीक्षा के लिए 25 अप्रैल को प्रवेश पत्र जारी किया गया था,जिसको अब पुनः आगामी दिनांक 27 जून, 2021 को सम्पन्न काराया जाएगा। भर्ती निदेशक ने कहा है कि जो अभ्यर्थी चिकित्सा परीक्षण में सफल हुए हैं, उन अभ्यर्थियों को क्रमवार तहसील लोहाघाट 05 जून , पाटी, बाराकोट और पूर्णागिरी  06 जून , चम्पावत  07 जून  तथा जनपद पिथौरागढ़ तहसील मुनस्यारी 08 जून,धारचूला 09 जून, डीडीहाट 10 जून , देवलथल और बेरीनाग 11 जून, गंगोलीहाट 12 जून , पिथौरागढ़ 13 जून , गनाई गंगोली और थल 14 जून  व कनालीछीना और बंगापानी तहसील के अभ्यर्थी 15 जून  निर्धारित तिथि में सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ में प्रातः 08ः30 बजे अपना पुराना प्रवेश पत्र जमा कर नया प्रवेश पत्र लेने के लिए उपस्थित होंगे, साथ ही अभ्यर्थियों को कोविड नियमों का पालन करने तथा फेस मास्क,ग्लब्ज और सेनीटाइजर अपने साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं।

To Top