पिथौरागढ़

सीएम हेल्पलाइन और सेवा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत लंबित मामलों की समीक्षा बैठक

पिथौरागढ़– शुक्रवार को जिलाधिकारी आंनद स्वरूप ने जिले में मुख्यमंत्री हैल्प लाइन के अंतर्गत लंबित 11 तथा सेवा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत लंबित कुल 28 शिकायतों की समीक्षा करते हुए सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि इन शिकायतों को निर्धारित समय एक सप्ताह में निस्तारित करना अनिवार्य है। इस हेतु वह व्यक्तिगत जिम्मेदारी के साथ कार्य कर इनका निस्तारण समय से करते हुए शिकायत का निस्तारण होने के उपरांत संबंधित शिकायतकर्ता से दूरभाष पर वार्ता कर अवगत भी करा दिया जाय। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि सेवा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत विभिन्न सेवाएं,प्रमाण पत्र आदि जो निर्गत किए जाते हैं, वह समय पर निर्गत हों, इस हेतु सभी उपजिलाधिकारी प्रत्येक 15 दिन में अपने स्तर से समीक्षा कर लें। बैठक में उच्च न्यायालय में लंबित रिट याचिका की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि न्यायालय में समय पर शपथ पत्र आदि दाखिल किया जाय ताकि मामलों का समय पर निस्तारण हो सके।

To Top