पिथौरागढ़– विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शनिवार को 55 वीं वाहनीं एसएसबी ऐचौली परिसर में कार्यवाहक कमांडेंट रविन्द्र कुमार राजेश्वरी के नेतृत्व में अधिकारियों और जवानों द्वारा शहीद सहायक कमाडेंट चारु चंद्र पाठक वाटिका में 150 फल और छायादार पेड़ लगातार वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर राजेश्वरी ने स्वयं एक पेड़ लगाकर कहा की पर्यावरण की रक्षा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए पर्यावरण को किसी भी तरह की क्षति नहीं पहुँचनी चाहिए, और कमांडेंट ने कहा बगैर भोजन के तो कुछ समय तक जिंदा रह सकते है लेकिन स्वच्छ हवा पानी के बगैर तो यह अत्यंत मुश्किल है। ऐसे में अगर एक कदम आगे बढ़कर पौधारोपण करें और उसकी देखभाल करें तो पर्यावरण शुद्ध और प्रदूषण कम होगा । प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए क्योंकि एक पेड़ 100 पुत्र के समान होता है इसके अलावा वाहनीं के सभी सीमा चौकियों में भी जवानों द्वारा वृक्षारोपण कर सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को पर्यावरण को नियंत्रण एवं अधिक से अधिक पेड़ लगाने को जागरूक किया गया। इस मौके पर सहायक कमांडेंट संतोष लाल,समीर राणा, निरीक्षक हीरा सहित वाहनीं के समस्त जवान उपस्थित रहे।
*सशस्त्र सीमा बल ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया वृक्षारोपण*
By
Posted on